Madhur Bajaj No More: बजाज ऑटो लिमिटेड के पूर्व वाइस चेयरमैन मधुर बजाज का शुक्रवार (11 अप्रैल) को निधन हो गया. मधुर बजाज इस वक्त बजाज फिनसर्व लिमिटेड, बजाज इलैक्ट्रिकल्स लिमिटेड और बजाज ग्रुप के अन्य कंपनियों के डायरेक्टर थे. उन्होंने 2025 के जनवरी में स्वास्थ्य कारणों से बजाज ऑटो के वाइस चेयरमैन के पद से इस्तीफ दे दिया था.
इंडिया इंटरनेशनल मूवमेंट टू यनाइट नेशंस की तरफ से बजाज के निधन पर शोक जाहिर जताया गया. उनकी तरफ से कहा गया, "हमारे प्यारे सलाहकार मधुर बजाज के जाने से हम गहरे शोक में हैं, जिनकी मानवता, बुद्धि और शांतिपूर्वक नेतृत्व शानदार रहा, जिसकी वजह से हम सभी उन्हें जानते हैं."
2017 में एडवाइजरी बोर्ड बनने के बाद I.I.M.U.N. के एक सलाहकार के तौर पर लक्ष्य और एकता के साथ यंग लीडर्स विजन के तौर पर काम करते रहे. आज हम जहां पर खड़े हैं उसमें उनकी सलाह ने आधार का काम किया.
उनका जन्म 19 अगस्त 1952 को हुआ था और वे दून स्कूल, देहरादून के एलुमनायी थे. उन्होंने साल 1973 में मुंबई के Sydenham College से अपनी बी.कॉम की डिग्री पूरी की. इसके बाद उन्होंने स्विट्जरलैंड के Lausanne में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट (आईएमडी) से एमबीए की डिग्री ली.
ये भी पढ़ें: एंड्रॉयड, Pixel और क्रोम टीम से गूगल ने सैकड़ों कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    