Delta Airlines Plane Crash : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रडो एक बार फिर असंवेदनशीलता को लेकर जनता के निशाने आ गए हैं. दरअसल, देश में एक बड़ा विमान हादसा होने के बावजूद उन्होंने इसे नजरअंदाज करते हुए सोशल मीडिया पर आइस हॉकी को लेकर पोस्ट किया. ट्रूडो का यह अंदाज लोगों को रास नहीं आया.
टोरंटो पियरसन इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 के क्रैश लैंडिंग के बाद कनाडा के लोग सदमे में हैं. वहीं, दूसरी ओर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आइस हॉकी का जश्न मनाने में मशगूल नजर आए. उनके द्वारा विमान के क्रैश लैंडिंग की जगह हॉकी को लेकर पोस्ट करने के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिला. लोगों ने प्रधानमंत्री की जमकर आलोचना की और असंवेदनशील करार दिया.
लैंडिंग के दौरान पलट गई डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट
उल्लेखनीय है कि शनिवार (15 फरवरी) को मिनियापोलिस से आई डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट लैंडिंग की दौरान टोरंटो पियरसन इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर पलट गई. इस प्लेन में 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. इस भयानक दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए और कुछ को गंभीर चोट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
🚨JUST ANNOUNCED: Delta Airlines plane crashes at Pearson International Airport, Toronto, Canada on #PresidentsDay #Toronto pic.twitter.com/rNfYgdCaZ6
— AJ Huber (@Huberton) February 17, 2025
🚨JUST ANNOUNCED: Delta Airlines plane crashes at Pearson International Airport, Toronto, Canada on #PresidentsDay #Toronto pic.twitter.com/rNfYgdCaZ6
— AJ Huber (@Huberton) February 17, 2025
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिखाया गुस्सा
इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री ट्रूडो की चुप्पी लोगों को काफी खल गई है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को इस तरह के हादसों पर संवेदनशीलता दिखानी चाहिए. एक यूजर ने लिखा, “आपको पता है कि आज एक प्लेन क्रैश हुआ है?” दूसरे यूजर ने उनकी असंवेदनशीलता को लेकर सवाल किया, “क्या आपको उन कनाडाई लोगों की कोई फिक्र नहीं है, जो आज इस हादसे के शिकार हुए हैं.”
वहीं, एक अन्य यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा, “टोरंटो में विमान हादसा हो गया और ट्रूडो हॉकी का जश्न मना रहे हैं? क्या आप गंभीर हैं.?”
We stand on guard for thee. 🇨🇦 pic.twitter.com/KQ4lE9SShy
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) February 16, 2025
हादसे में नहीं गई किसी की जान
टोरंटो पियरसन एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, इस हादसे में डेल्टा एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के दौरान पूरी तरह से पलट गया था. हालांकि, इसमें किसी यात्री या क्रू मेंबर की जान नहीं गई, लेकिन कई लोगों को चोटें आईं हैं. सभी को प्लेन से सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस दौरान शहर में 40 मील प्रति घंटे के रफ्तार से हवा चल रही थी, इससे लैंडिंग प्रभावित हो सकती थी. हालांकि, राहत कार्य पूरा होने के बाद शाम 5 बजे से एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन दोबारा शुरू कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः एक और बड़ा विमान हादसा, टोरंटो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त पलटा डेल्टा एयरलाइंस का प्लेन
