Shubman Gill On Dating Sara Tendulkar: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल अपने परफॉर्मेंस की वजह से तो छाए ही रहते हैं, साथ ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जोड़ा गया है. गिल का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पर उनसे पूछा गया कि क्या आप सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं? यहां जानिए उन्होंने इस सवाल का क्या जवाब दिया है.
गिल ने दिया दिलचस्प जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कुछ दिन पुराना है. लेकिन गिल इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से चर्चा में हैं, जिसके बाद से यह वीडियो एक बार फिर इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एंकर ने गिल से पूछा कि क्या आप सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए गिल ने कहा- शायद( Maybe).
बता दें कि सारा और गिल का नाम बहुत लंबे समय से जोड़ा जा रहा है. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है यह किसी को पता नहीं है. सारा और गिल की तरफ से भी रिलेशनशिप को लेकर आज तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
शुभमन गिल सारा का "सारा" है यही लग रहा 🤣 pic.twitter.com/MemagDtSKZ
— Anshika Singh Yadav (@Anshika_in) February 25, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में गिल मचा रहे हैं तहलका
भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू पर बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया. गिल का यह शतक चेज करते हुए आया था. दुबई में खेल गए इस मैच में गिल ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और दो छक्के भी लगाए थे. साथ ही गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में भी शानदार पारी खेली थी. जहां उन्होंने कोहली के साथ 69 रनों की साझेदारी निभाई थी. गिल इस दौरान 46 रन बनाकर आउट हो गए थे. गिल इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    