Elvish Yadav- Samarth Jurel Viral Pic: एल्विश यादव का विवादों से गहरा नाता है. पिछले कई दिनों से जहां वो चुम दरांग पर किए कमेंट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही है. इस तस्वीर में एल्विश सलाखों के पीछे नजर आ रहे हैं. फोटो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए हैं. जानिए क्या है पूरा सच...


समर्थ के साथ जेल में बंद दिखे एल्विश यादव


दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में एल्विश यादव सलाखों के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर काफी उदासी भी नजर आ रही है. लेकिन खास बात ये है कि फोटो में एल्विश के साथ टीवी के पॉपुलर एक्टर और बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट समर्थ जुरेल भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों की ऐसी हालत देख अब फैंस काफी हैरान-परेशान नजर आ रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर ये फोटो क्या सच में जेल की है.




किस जुर्म में जेल गए एल्विश और समर्थ?


अगर आप भी ये फोटो देख घबरा गए हैं तो बता दें कि ये रियल जेल नहीं है. बल्कि ये दोनों स्टार्स अपने एक शो में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे हैं. इस फोटो को समर्थ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. इसे शेयर करते हुए उन्होंने एल्विश को टैग करते हुए लिखा था कि,‘भाई अब मैं आपको फील कर सकता हूं.’ तस्वीर को फिर एल्विश ने भी रीपोस्ट किया था. वहीं फोटो का सच जानने के बाद दोनों के फैंस ने चैन की सांस ली है.





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by ColorsTV (@colorstv)




‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ के सेट की है फोटो


बता दें कि समर्थ और एल्विश की ये फोटो टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ (Laughter Chefs 2) की है. जहां पर अगर सारे कंटेस्टेंट राशन लेते हुए टाइम लिमिट से ज्यादा वक्त लगाते हैं तो उन्हें सजा के तौर पर जेल में बंद कर दिया जाता है. इनके अलावा रूबीना दिलैक, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, अभिषेक, मन्नारा चोपड़ा, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह और सुदेश लहरी नजर आ रहे हैं.



ये भी पढ़ें -


गले में रुद्राक्ष माला...माथे पर तिलक, महाकुंभ में भक्ति में लीन दिखे विजय देवरकोंडा, शेयर की तस्वीरें