Devoleena Bhattacharjee Religion: साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने शाहनवाज शेख के साथ शादी की. हाल ही में वो पति के साथ पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में नजर आईं. यहां उन्होंने धर्म और रमजान में रोजा रखने को लेकर बात की.
कौनसा धर्म फॉलो करती हैं देवोलीना?
पारस ने देवोलीना से पूछा कि शादी के बाद आप कौनसा धर्म फॉलो करती हो? इस पर देवोलीना के पति ने कहा, 'हमने कभी भी एक-दूसरे को कभी भी फोर्स नहीं किया किसी भी चीज को लेकर.' देवोलीना ने कहा, 'ऐसा था ही नहीं कि तुम्हें मेरा फॉलो करना पड़ेगा या मुझे तुम्हारा फॉलो करना पड़ेगा. ये भी जानते थे कि ये मु्स्लिम हैं और मैं हिंदू तो हम सब पहले जानते थे.'
'अगर आपको कोई रिश्ता बढ़ाना है तो आपको इसके लिए तैयार रहना पड़ेगा कि आगे ऐसी पॉसिबिलिटीज आ सकती हैं जहां पर आपको कोई न कोई फैसला तो लेना पड़ेगा. तो मेरे दिमाग में बहुत क्लियर था कि मैं जो फॉलो करती हूं वो ही फॉलो करूंगी. और इनका भी वैसे ही था. हमने कभी भी एक-दूसरो को फोर्स नहीं किया. कभी कोई बात ही नहीं हुई इस बारे में.'
देवोलीना ने रखा एक रोजा
पारस ने देवोलीना से रोजे को लेकर बात की. तो देवोलीना ने कहा, 'मैंने पिछले साल एक रोजा रखा था. जो बड़े रोजे होते हैं उसमें से एक बड़ा वाला रोजा मैंने रखा था. शाहनवाज के लिए रखा था. शाहनवाज वैसे मुझे कभी नहीं बोला कि तुम रोजे रखो. वो खुद ही बोलता है कि तू नहीं रख पाएगी तो बिना मतलब इस सब में मत पड़. मेरी सर्जरी भी हुई है तो मुझे एसिडिटी की दिक्कत है.'
'मैं बिना खाए रह सकती हूं लेकिन बिना पानी पिए मुश्किल हो जाता है. क्योंकि मैं एकादशी के व्रत करती हूं तो उसमें भी मैं पानी पीती हूं और फ्रूट्स खाती हूं. तो मैंने इसीलिए एक बाप रोजा रखकर देखा. वो हो भी गया लेकिन फिर मैंने माफी मांग ली कि इसके बाद तो नहीं रख पाऊंगी. ये बहुत मुश्किल है.'
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के नाती संग दिखी लड़की कौन? अक्षय कुमार से है कनेक्शन, ट्विंकल खन्ना की भांजी ने तो लूट ली लाइमलाइट
