T.V  T.R.P की Race में इस हफ्ते बड़ा twist आया है. ‘Anupama’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दोनों को मिले 2.3 Million impressions, यानी मुकाबला बराबरी का है  लेकिन Social Media पर यह controversy तेज हो गई कि Smirti Irani वाला show Anupama से आगे निकल गया है. इसी पर भड़के Anupama के creaters Rajan Shahi और Insta पर साफ लिखा की "गलत PR से कुछ नहीं होता, Thu Thu Thu  सत्यमेव जयते. Show की बात करें तो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में शादी और जेल से लौटे बेटे का track चल रहा है, वहीं Anupama में अब भी Rupali Ganguly की fan following maintain है. कुल मिलाकर  T.R.P बराबर, लेकिन Drama पूरा मसालेदार दिख रहा है.