Achint Kaur Asked Worked: अचिंत कौर टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर-घर की और जमाई राजा जैसे कई हिट सीरियल में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया. उन्होंने टीवी सीरियल में निगेटिव किरदार में खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. हालांकि एक्ट्रेस काफी समय से खाली बैठी हैं. उन्हें काम नहीं मिल रहा है. एक्ट्रेस ने अब वीडियो शेयर कर लोगों से प्रोजेक्ट देने की गुहार लगाई है.
अंचित कौर ने लगी काम देने की गुहार
अंचित कौर ने इंस्टाग्राम पर काम मांगने की वीडियो शेयर की है. वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं, “ हैलो सभी को, मुझे उम्मीद है कि आप सब अच्छे होंगे. ये एक वीडियो नहीं बल्कि दिल से निकला नोट है. मै एक एक्ट्रेस तो हूं ही साथ ही साथ वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हूं. जिसके पास कई सालों का एक्सपीरियंस है. मैं देश के साथ ही विदेश में भी अच्छे काम की तलाश कर रही हूं. चाहे वो फिल्म, शार्ट डॉक्यूमेंट्री, वेब सीरीज या फिर सोशल मीडिया का कोलैबोरेशन मैं सब कुछ करने को तैयार हूं. अगर आप या कोई और जिसे आप जानते हैं जो कास्टिंग कर रहा है तो प्लीज मुझे जरूर बताइये.
अपनी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने एक अभिनेता के तौर पर अपने पेशे के उतार-चढ़ाव से निपटने के महत्व को बताया बै, उन्होंने लिखा, "एक अभिनेता के तौर पर जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है और मैं आगे जो भी होगा उसके लिए तैयार हूं, अगर मेरा काम आपकी सोच से मेल खाता है, तो मैं कोलैबोरेट करना पसंद करूंगी."
View this post on Instagram
अंचिर कौर के वीडियो ने लोगों को किया शॉक्ड
अंचिर कौर के इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. वहीं कई टीवी सेलेब्स भी शॉक्ड रह गए हैं. वहीं कई ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया है.
आखिरी बार जमाई 2.0 में नजर आई थीं अंचित
बता दें कि अंचिक कौर को आखिरी बार वेब-सीरीज़ 'जमाई 2.0' में दुर्गा देवी के रूप में देखा गया था. यह सीरीज़ ज़ी5 पर स्ट्रीम की गई थी. उन्हें 'घुड़चढ़ी' नाम की फ़िल्म में भी देखा गया था, जिसका प्रीमियर जियोसिनेमा (अब जियोहॉटस्टार) पर हुआ था.

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    