Rupee vs Dollar: अमेरिका के साथ भारत की टैरिफ को लेकर चल रही ट्रेड टेंशन और रूस-अमेरिका वार्ता से सकारात्मक उम्मीदों के बीच सोमवार 11 अगस्त 2025 को शुरुआती कारोबार के दौरान रुपये में मजबूती देखी गई. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आठ पैसे बढ़कर 87.50 पर पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर में आई कमजोरी की वजह से निवेशक रूस-अमेरिका के बीच होने वाली आगामी वार्ता से संकेतों का इंतजार कर रहे हैं. विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि रुपया सोमवार को मामूली बढ़त के साथ खुला और इसके 87.25 से 87.80 के दायरे में रहने की उम्मीद है.
रुपये में आई मजबूती
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.56 पर खुला और 87.50 के स्तर पर पहुंचा, जो पिछले बंद भाव से आठ पैसे की बढ़त दर्शाता है. रुपया शुक्रवार को 87.58 पर स्थिर बंद हुआ था.
इस बीच, वायदा कारोबार में ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.48 प्रतिशत गिरकर 66.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं. छह देशों की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.11 प्रतिशत गिरकर 98.07 पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 1,932.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
हरे निशान में बाजार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. बीएसई सेंसेक्स 200 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 24,400 के स्तर पर बना हुआ था. पीएसयू बैंक एसबीआई की पहली तिमाही नतीजे शुक्रवार को आने के बाद जब पहली बार बाजार खुला तो इसके शेयर 2 प्रतिशत तक उछल गए. ब्रोकिंग फर्म जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट वी.के. विजयकुमार का कहना है कि इस हफ्ते भूराजनीतिक घटनाक्रम बाजार के रुझान को अन्य कारकों की तुलना में ज्यादा प्रभावित करेंगे.

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    