Vijayapura Vandalisation: कर्नाटक के विजयपुरा जिले के तालीकोट तालुक के चबनूर गांव के एक सरकारी स्कूल में उपद्रवियों ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर और टीपू सुल्तान की पेंटिग्स पर मिट्टी पोतने का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विजयपुरा के एसपी लक्ष्मण बी निंबर्गी ने कहा, "हमने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. बीएनएस की धारा 298 और 353 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है."
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाया गया है कि स्कूल की दीवार पर बनी टीपू सुल्तान और डॉ. भीमराव अंबडेकर की पेंटिंग पर मिट्टी पोत दी गई है. ये मिट्टी मुंह के हिस्से पर पोती गई. गांव वालों का कहना है कि उपद्रवियों ने सिर्फ इन दो पेंटिग्स को ही नुकसान पहुंचाया है, दीवार पर बनी बाकी पेंटिग्स को छुआ भी नहीं गया. आरोप है कि इस काम को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की वजह से किया गया.
पुलिस कर रही उपद्रवियों की तलाश
हालांकि बाद में गांववालों ने पुलिस के साथ मिलकर इन दोनों पेंटिंग्स को साफ किया और तालीकोट पुलिस ने मौके का दौरा किया और मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल इन उपद्रवियों की तलाश की रही है. वहीं, इंग्लिश वेबसाइट के मुताबिक, चबनूर गांव का ये सरकारी स्कूल कन्नड़ प्राथमिक विद्यालय है, जहां पर ये घटना घटित हुई. कर्नाटक में टीपू सुल्तान को लेकर राजनीति भी जमकर होती है.
Karnataka | Miscreants vandalised the portraits of Dr. B.R. Ambedkar and Tipu Sultan in a government school in Chabanur village of Talikote taluk in Vijayapura district.
SP Vijayapura, Laxman B Nimbargi says, "We have registered the case and an investigation has begined to find…
— ANI (@ANI) February 3, 2025

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    