Hina Khan Viral Video: टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों कोरिया में हैं. जहां हाल ही में वो 'टूरिज्म एंबेसडर' बनीं. इसी बीच एक्ट्रेस ने व्हाइट गाउन में अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में हिना बहुत ही सुंदर लग रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल भी हो रहा है. जिसमें फैंस उनका लुक देख एक्ट्रेस के दीवाने बन चुके हैं.


कोरिया में प्रिसेंस बनकर घूमीं हिना खान


हिना खान ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट और पिंक गाउन पहने हुए कैमरा के लिए पोज कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना प्रिंसेस लुक शॉर्ट हेयर में मैचिंग पिन, ग्लोसी मेकअप और एक हैंडबैग लेकर कंपलीट किया है. वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा. “जादुई भूमि में परी… कोरिया एक सपने की तरह लगता है और यहां पर मैं एक राजकुमारी की तरह महसूस कर रही हूं, लव कोरिया.”





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)




फैंस ने हिना को कहा सिंड्रेला


हिना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वीडियो पर फैंस कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ करते दिखाई दिए. एक ने लिखा कि, ‘बार्बी डॉल लग रही हो’, दूसरे ने लिखा कि, ‘असली सिंड्रेला देख रहे हैं’ एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि, बहुत ही सुंदर लग रही हो आप’  




'कोरिया टूरिज्म' की एंबेसडर बनीं हिना


बता दें कि इससे पहले हिना खान ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि, 'कोरिया टूरिज्म' के एंबेसडर के रूप में नियुक्त हुई हैं. ये सम्मान पाकर वो बेहद खुश और उत्साहित हैं. एक्ट्रेस की ये पोस्ट देख भी उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हुए थे और उन्हें बधाई देते नजर आए थे. हिना खान कोरिया अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ गई हैं.





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)




ये भी पढ़ें -


पाकिस्तान का नाम लेने से क्यों डर रहे हैं सेलेब्स? अनुपमा के 'वनराज शाह' ने बताई ये बड़ी वजह