कोलकाता के एक इलाके में 20 साल की एक युवती के साथ उसके जन्मदिन पर दो परिचितों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. रविवार (07 सितंबर, 2025) को पुलिस ने इसके बारे में जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, ये घटना शुक्रवार (05 सितंबर, 2025) को शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके के पास रीजेंट पार्क में हुई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए, जिनकी पहचान चंदन मलिक और दीप के रूप में हुई है. हरिदेवपुर निवासी पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी कि यह बर्बरता उसके साथ तब हुई, जब चंदन उसे जन्मदिन मनाने के बहाने दीप के घर ले गया.
घर जाने से रोका, फिर किया सामूहिक बलात्कार
पुलिस की जानकारी के अनुसार, युवती के जन्मदिन पर आरोपी चंदन पीड़िता को दीप के फ्लैप पर ले गया, जहां उन्होंने खाना खाया. पीड़िता ने बताया कि जब वह घर लौटना चाहती थी तो आरोपियों ने उसे रोक लिया. पहले तो आरोपियों ने दरवाजा बंद कर दिया, फिर पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार किया.
एनडीटीवी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि शनिवार (06 सितंबर, 2025) को पीड़िता आरोपियों के चंगुल से भागने में कामयाब हुई. घर लौटने के बाद उसने परिवार वालों को घटना की सारी जानकारी दी, जिसके बाद शनिवार को ही परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
चंदन ने दीप से कराया युवती का परिचय
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता ने बताया कि उसकी चंदन से मुलाकात कई महीने पहले ही हुई थी. उसने खुद को दक्षिण कोलकाता की एक बड़ी दुर्गा पूजा समिति का प्रमुख बताया था. चंदन के जरिए युवती का परिचय दीप से हुआ और तीनों एक-दूसरे के संपर्क में रहने लगे.
अपनी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उसे पूजा समिति में शामिल कराने का वादा किया था. बता दें कि इससे पहले भी कोलकाता में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. 25 जून को साउथ कोलकाता के लॉ कॉलेज परिसर में एक लॉ छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया था.
ये भी पढ़ें:- फूलों की सजावट पर RSS का झंडा और लिख दिया ऑपरेशन सिंदूर, 27 संघ कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस; BJP भड़की
