माना जाता है कि हल्दी की चाय, अदरक की चाय, दालचीनी की चाय और हिबिस्कस की चाय जैसे कुछ मसाले से भरपूर ड्रिंक कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं. आज हम कुछ ऐसे मसालों के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर सकते हैं. हल्दी में भरपूर मात्रा में करक्यूमिन होता है जो शरीर की सूजन  और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करते हैं. हिबिस्कस फूल की सूखी पंखुड़ियों से बनी हिबिस्कस चाय न केवल ताजगी देती है बल्कि कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में भी प्रभावी है.


हालांकि आप सही डाइट और कुछ घरेलू नुस्खों से इसे काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी असरदार चीजों के बारे में बता रहे हैं तो आपके शरीर में बढ़े हुए खराब कोलेस्ट्रॉल को तुरंत कम कर देंगे. आइये जानते हैं कौन से खाद्य पदार्थों से कोलस्ट्रोल लेवल को कम किया जा सकता है.


कोलेस्ट्रॉल को कम करने के घरेलू उपाय


1- लहसुन खाएं- अगर आपके शरीर में बेड कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ है तो आपको सुबह खाली पेट या फिर रात में सोने से पहले कच्चा लहसुन खाना चाहिए. लहसुन में एलिसन नामक तत्त्व होता है जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. लहसुन खाने से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है. 


2- ग्रीन टी पिएं- ग्रीन टी हमारी हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें ऐसे तत्त्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए अच्छे होते हैं. रोजाना ग्रीन टी पीने से मेटाबोलिज्म तेज होता है और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है. ग्रीन टी आपके वजन को भी कंट्रोल रखती है. 


3- अलसी के बीज खाएं- असली सीड्स में लिनोलेनिक एसिड होता है, जो सीधा बैड कोलेस्ट्रॉल पर हमला करता है. अलसी खाने से शरीर को कई पॉवरफुल तत्त्व मिलते हैं. असली में भरपूर ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है. ये सभी तत्व कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं. 


4- आंवला खाएं- आंवला को सुपरफूड कहते हैं. कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी आंवला मदद करता है. आप रोजाना आंवला का पाउडर खाएं. इससे अनिमो एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट मिलते हैं, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को खत्म करते हैं. आवला इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है. 


यह भी पढ़ें : रंगों से कैसे रखें अपनी स्किन का ख्याल? होली पर ये हैक्स आपको रखेंगे एकदम सेफ


5- हल्दी वाला दूध- जिनका कोलेस्ट्रॉल लेवल हाई रहता है उन्हें रोजाना हल्दी वाला दूध पीना चाहिए. हल्दी में ऐसे तत्त्व होते हैं जो बेड कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं. हल्दी वाला दूध इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाता है. आपको रोजाना हल्दी वाला दूध जरूर पीना चाहिए.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी