कैसे करता है गूगल आपका पीछा, क्या है इससे पीछे छुड़ाने का तरीका?
गूगल, GPS के अलावा, वाई-फाई, सेल टावर, ब्लूटूथ और IP एड्रेस के जरिए भी यूजर्स की लोकेशन ट्रैक करता है. इससे बचने के लिए, गूगल अकाउंट में जाकर 'My Activity' में लोकेशन हिस्ट्री और वेब व ऐप एक्टिविटी बंद करें और डिवाइस सेटिंग्स में लोकेशन और एक्टिविटी कंट्रोल बंद करें.
