प्रयागराग जिले के अंदर एक अस्थाई जिला बनाया गया है. इस अस्थाई जिले के एक पूरा प्रशासनिक अमला भी तैनात किया गया है. चार महीने के लिए बनाए गए इस अस्थाई जिले के लिए में प्रशासनिक जिम्मा संभालने के लिए एक डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट (DM) को तैनात किया गया है. इसके साथ ही कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और भीड़ को महाकुंभ में संभालने के लिए DIG और SSP को भी महाकुंभ नगर जिले में तैनात किया गया है.


पूरे जिले की जिम्मेदारी इन तीन अधिकारियों के कंधे पर है. ये तीनों अधिकारी काफी पढ़े लिखे हैं. एक तो IIT से बीटेक हैं तो एक CA रहे हैं. वहीं एक अधिकारी इसमें MBA पासआउट हैं. ऐसे में 4000 हेक्टेयर में फैले इस अस्थाई महाकुंभ नगर जिले के बारे में तैनात अधिकारियों के बारे में हम आपको बताएंगे. 


CA की पढ़ाई किए हैं महाकुंभ नगर जिले के DM


महाकुंभ नगर के DM विजय किरण आनंद कर्नाटका के निवासी हैं. उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की पढ़ाई की है. विजय किरण आनंद ने 2008 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी और इसके बाद 2010 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी बने. प्रशासनिक सेवा में अपने करियर के दौरान वे कई जिलों के सीडीओ और जिलाधिकारी रहे. 2017 से 2019 तक वे कुंभ मेला अधिकारी के रूप में भी तैनात रहे हैं. इसके बाद वे शिक्षा विभाग में तैनात हुए, और इस बार उन्हें एक बार फिर महाकुंभ की जिम्मेदारी देकर महाकुंभ नगर जिले का DM बनाया गया है.


IIT पासआउट हैं महाकुंभ नगर जिले के DIG


उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले आईपीएस वैभव कृष्ण को महाकुंभ नगर जिले में DIG तैनात किया गया है. 12 दिसंबर 1983 को जन्मे वैभव कृष्ण ने IIT रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद, 2009 में उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा को पहली बार में ही पास किया और 2010 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी बने. उन्हें कई बड़े जिलों में तैनाती मिली थी. साल 2020 में नोएडा के एसएसपी के पद पर रहते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया था. जिसके बाद उन्हें जून 2024 में वो DIG की रैंक पर प्रमोट हुए और उन्हें आजमगढ़ का चार्ज मिला था. जिसके बाद अब उन्हें दिसंबर 2024 में महाकुंभ नगर के DIG के पद पर तैनात किया गया है.    


महाकुंभ नगरी जिले के SSP हैं MBA पास 


महाकुंभ नगरी जिले के लिए एक आईपीएस अधिकारी को एसएसपी के पद पर मेल प्रबंधन व सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. राजेश द्विवेदी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के निवासी हैं. राजेश द्विवेदी ने ग्रेजुएशन के बाद एमबीए की पढ़ाई की थी. इसके बाद, 1992 में उन्होंने यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा पास कर डीएसपी के पद पर अपनी नियुक्ति पाई. 2013 में उन्हें आईपीएस पद पर प्रमोशन मिला. 2021 में उन्हें सबसे पहले हरदोई जिले का एसपी नियुक्त किया गया, इसके बाद वे कई अन्य जिलों में भी तैनात रहे. ऐसे में दिसंबर 2024 में उन्हें इस अस्थाई जिले की जिम्मेदारी दी गई है. 


यह भी पढ़ें: कितने पढ़े-लिखे हैं IAS विजय किरन आनंद? जानें कैसा रहा अफसर बनने के बाद का सफर