दीपिका कक्कड़ इन दिनों स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. दीपिका और शोएब इब्राहिम ने ब्लॉग के जरिए इस बात की जानकारी दी थी. इस दौरान एक्ट्रेस काफी इमोशनल भी हो गई थीं. हालांकि, दीपिका ने ये भी कहा कि उन्होंने अभी हार नहीं मानी है. दीपिका ने कहा कि चाहे कुछ भी वो कैंसर को हराकर ही रहेंगी.


ऐसे में हर किसी के जेहन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर दीपिका को इतनी हिम्मत कहां से मिल रही है. तो चलिए आपको बताते हैं कि दीपिका के अंदर ये जो कॉन्फिडेंस है उसका राज उनकी राशि में छिपा हुआ है.दीपिका की जो राशि है वो है 'सिंह' जो अपने आप में ही काफी प्रभावशाली राशि होती है.


हार मानना नहीं होता पसंद


बताया जाता है कि इस राशि के लोगों में कॉन्फिडेंस की भरमार होती है. कहा जाता है कि इस राशि के जातक काफी जिद्दी होते हैं और प्राइड इनमें कूट-कूटकर भरा रहता है. ऐसे में इन लोगों को किसी के भी आगे हार मानना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है. यही वजह है कि सिंह राशि के लोग चाहे कितनी भी बड़ी मुश्किल में क्यों ना हों, वो खुद को उस सिचुएशन से निकाल ही लेते हैं.





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Dipika (@ms.dipika)







काफी लॉयल होते हैं ये लोग


इन राशि के लोगों के बारे में कहा जाता है कि कभी-कभी बहुत ज्यादा गुस्सा करते हैं. इसका नमूना आपने बिग बॉस में देखा होगा, जब दीपिका गुस्सा हुआ करती थीं. बता दें दीपिका की जो राशि है इस राशि के लोग काफी लॉयल होते हैं और बहुत कम ही किसी को धोखा देते हैं. लेकिन इन लोगों में ईगो बहुत ही ज्यादा रहता है.





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)







दीपिका हर चीज में हैं परफेक्ट


ये लोग काफी क्रिएटिविटी वाले होते हैं. यही, कारण है कि दीपिका भी हर चीज में परफेक्ट हैं, फिर चाहे वो एक्टिंग की बात हो कूकिंग की बात हो या घर सजाने संवारने की. दीपिका इतनी मुश्किल में भी अपनी राशि की वजह से ही शेरनी की तरह खड़ी हैं और किसी भी मुश्किल सिचुएशन में हार नहीं मानने वालीं.


ये भी पढ़ें:- पति 'करण सिंह ग्रोवर' से उम्र में इतनी बड़ी हैं 'बिपाशा बसु', जान कर लगेगा झटका!