Sunil Gavaskar Dance after India Win Champions Trophy: दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर खुशी से दुबई ग्राउंड पर बच्चों की तरह नाचने लगे, जब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपना तीसरा आईसीसी खिताब जीता. न्यूजीलैंड टीम से मिले 252 के लक्ष्य को भारत ने 6 गेंद शेष रहते हासिल किया और 4 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. सुनील गावस्कर के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, फैंस इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बोल रहे हैं कि पूरे देश की अभी यही फीलिंग हैं.
सुनील गावस्कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमेंटरी पैनल का हिस्सा थे. वह भारत के फाइनल जीतने के बाद अपनी ख़ुशी को रोक नहीं पाए. सामने रोहित शर्मा, विराट कोहली एंड टीम ट्रॉफी के साथ सेलिब्रेट कर रही थी तो उनके सामने सुनील गावस्कर बच्चों की तरफ नाचने लगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Sunil Gavaskar after India won champions trophy 😂😂😂
I think now we can understand his harsh criticism of players pic.twitter.com/rWNsT8k47b
— Chintan Patel (@Patel_Chintan_) March 9, 2025
सुनील गावस्कर के डांस पर आए ऐसे रिएक्शन
सुनील गावस्कर को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है. वह बड़े बड़े क्रिकेटर्स के वीक पॉइंट्स पर चर्चा करने से नहीं घबराते, वह खुलकर आलोचना भी करते हैं. तो ऐसे में टीम इंडिया की जीत के बाद उनके जश्न में डूबने को लेकर एक फैन ने पोस्ट किया. "सख्त लोग अक्सर सबसे ज्यादा परवाह करने वाले होते हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, "केवल एक दिग्गज ही दिग्गजों की आलोचना कर सकता है, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए आलोचना आवश्यक है.
Only a legend can criticize legends, criticism is necessary to push them. Simple.
— Prateek Choudhary (@PrateekChowdry) March 9, 2025
To everyone who bashes him for his opinions on their favourite cricketer, This is called the true love for cricket. Even this boylovescricket 😍
— BoyLovesCricket (@boylovescricket) March 10, 2025
So much passion and love for the game and team India 🇮🇳
— Dreamer (@muziikman) March 9, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा, "जो लोग अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में उनकी राय के लिए उनकी आलोचना करते हैं, उन्हें बता दूं कि इसे क्रिकेट के प्रति सच्चा प्यार कहते हैं.
