Riyan Parag Return From Injury: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रियान पराग इंजरी के बाद वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं. कंघे की इंजरी के कारण वह क्रिकेट से दूर चल रहे थे. सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 के जरिए रियान पराग की क्रिकेट के मैदान पर वापसी होगी. वापसी के साथ पराग को असम की कप्तानी भी मिल सकती है.
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में असम की टीम ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला 30 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी मुकाबले में रियान पराग की वापसी हो सकती है. यह मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा.
बांग्लादेश सीरीज में हुए चोटिल
बता दें कि अक्टूबर, 2024 में टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. इस सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान रियान पराग को कंघे में इंजरी हुई थी, जिसके बाद वह क्रिकेट से दूर रहे.
पराग ने करीब 5 दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बैटिंग करते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो को कैप्शन देते हुए पराग ने लिखा, "फिर शुरू से." अब देखना दिलचस्प होगा कि रणजी ट्रॉफी में वापसी के कितना बाद वह टीम इंडिया में वापसी कर पाते हैं. वह टीम इंडिया के लिए लगातार व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे थे.
View this post on Instagram
रियान पराग का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि रियान पराग ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला है, जिसमें 1 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल रहे हैं. इकलौते वनडे में रियान ने 15 रन बनाए और बॉलिंग करते हुए 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल 6 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 151.42 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बना लिए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 34 रनों का रहा है. वहीं 5 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें...
इस भारतीय को मिला ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, 2024 में वनडे में बनाए सबसे ज्यादा रन

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    