Ashutosh Rana: 22 साल बाद थियेटर पर वापसी करते हुए एक्टर आशुतोष राणा का अब तक का सबसे बड़ा प्ले 'हमारे राम' मुम्बई में होने जा रहा हैं. पहली बार निभाये गए रावण के किरदार को अंधाधुंध सफलता मिली है.


जी हां, भारत के 10 शहरों में अंधाधुंध सफलता के बाद आशुतोष राणा और राहुल बुचर स्टारर प्ले 'हमारे राम' एक हफ्ते के लिए मुम्बई के सबसे बड़े ऑडिटोरियम मे होने जा रहा है. आशुतोष राणा ने रावण की भूमिका से चारो तरफ हाहाकार मचा दिया हैं. इस प्ले को इतना पसंद किया जा रहा हैं कि पब्लिक की हाई डिमांड पर इसे एक हफ्ते के लिए मुंबई में दिखाया जाएगा.


कहां उठा सकते हैं हमारे राम का लुत्फ
आपको बता दे कि पिछले साल 2 दिन के लिए मुम्बई में यह प्ले दिखाया गया था लेकिन 'हमारे राम 'की अपार सफलता और लोगों में शो को देखने की उत्सुकता को देखते हुए प्ले के प्रोड्यूसर राहुल बुचर और फ़ेलिसिटी थिएटर ने मुम्बई के सबसे बड़े ऑडोटोरियम में इस प्ले को रखा है. जहां एक समय मे हजारों लोग आकर प्ले का आनंद उठा सकते है.


राम राज पर किताब लिख चुके अभिनय के महारथी और ज्ञानी एक्टर आशुतोष राणा, बचपन से ही रावण का किरदार निभाना चाहते थे और 'हमारे राम' प्ले के द्वारा उनका ये स्वप्न फलित हुआ हैं.  एक्टिंग का कोई भी पैमाना हो , आशुतोष राणा हर कसौटी पर खरे उतरते हैं और यही वजह हैं हमारे राम में उनके द्वारा रावण के निभाये गए किरदार को बहुत बड़ी सफलता मिली हैं.





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Ashutosh Rana (@ashutosh_ramnarayan)







हमारे राम के किरदार
'हमारे राम' प्ले में एक्टर राहुल बुचर राम की भूमिका में दिखाई देंगे,जो इस प्ले के लेखक, प्रोड्यूसर और एक्टर भी हैं. इसके अलावा दानिश अख्तर(हनुमान), तरुण खन्ना(शिव), हरलीन कौर रेखी(सीता) और करन शर्मा (सूर्यदेव) के किरदार में दिखाई देंगे. सिंगर सोनू निगम, शंकर महादेवन और कैलाश खेर ने भी इस प्ले के गीत के लिए अपनी आवा दी हैं.


लव और कुश से शुरू होनेवाला ये नाटक भगवान राम से उनकी माता सीता के बारे में पूछे गए सवालों पर आधारित हैं. 'हमारे राम' दर्शकों को भगवान राम और सीता की अमर कहानी और भगवान सूर्य के माध्यम से उनके शाश्वत प्रेम ,कठिनाइयो,परीक्षणों और विजय की यात्रा को दर्शाता हैं.


राहुल बुचर का क्या कहना है
राम की भूमिका निभा रहे एक्टर और प्ले के प्रोड्यूसर राहुल बुचर कहते हैं कि" हमारे राम को रामायण कहानी में एक नया रूप लाने के लिए बड़ी की सहजता से नाटक को बुना गया हैं ताकि नई पीढ़ी को पसंद आ सके. आशुतोष राणा द्वारा रावण का संवेदनशील चित्रण सराहनीय हैं और निर्देशक गौरव भारद्वाज की ये अनमोल कोशिश खूब रंग ला रही हैं. "


इस प्ले को कब से कब तक देख पाएंगे 
आपको बता दें 16 से 23 फरवरी, 2025 को दोपहर 2 और 7 बजे मुंबई के नीता मुकेश अम्बानी कल्चरल सेन्टर में ये प्ले दिखाया जाएगा. जहां पर दर्शक इस शानदार प्ले का लुत्फ उठा सकते हैं, इस शो का आयोजन लगभग एक हफ्ते तक मुंबई में किया जा रहा है.


फेलिसिटी द्वारा प्रस्तुत किये गए इस विशाल प्रोडक्शन में मंच पर रामायण के अनकहे अध्यायों को उजागर करने के लिए रोशनी, बैक ग्राउंड स्कोर, LED बैकड्रॉप,लुभावने हवाई अभिनय, VFX और 50 से अधिक नर्तकियों के समहू से रोमांचित होना शामिल हैं.


ये भी पढ़े: Eijaz khan ने Heartbreaking Relationship, Shahrukh khan के On set Behaviour, Salman khan और कई बातें की