सलमान खान बिग बॉस 19 होस्ट कर रहे हैं. शो में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को लताड़ लगाई. एपिसोड में उन्होंने कंटेस्टेंट्स की लड़ाई और बहस को लेकर रिएक्ट किया और उनके बीच चीजों को शांत करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने फरहाना की क्लास लगाई. वहीं उन्होंने एक बयान दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चा होने लगी कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा.


सलमान खान फरहाना की क्लास लगाते हुए कहा कि आप पीस एक्टिविस्ट हैं. पर आप शांति बनाए रखने की बजाय आप शांति पर ही अटैक कर रही हैं. पीस एक्टिविस्ट झगड़े सुलझाते हैं. दोस्ती कराते हैं. 


डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज?


आगे सलमान ने बिना नाम लिए कहा, 'ये क्या हो रहा है पूरी दुनिया में. जो सबसे ज्यादा ट्रबल फैला रहे हैं, उन्हीं को शांति प्राइज चाहिए.'


सलमान खान ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि सलमान ने डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा है. एक यूजर ने लिखा कि सलमान खान ने एक तीर से दो निशाने लगा दिए. एक तो उन्होंने फरहाना की क्लास लगाई और दूसरा डोनाल्ड ट्रंप तंज कसा. सलमान सर तुस्सी ग्रेट हो.










बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने कई अंतरराष्ट्रीय विवादों जैसे को मध्यस्थता के जरिए 'सुलझाने' का दावा किया है. भारत-पाकिस्तान के बीच मई महीने में हुए विवाद को भी रोकने की बात कही थी, जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए साफ कहा था कि पाकिस्तानी पहल पर विवाद खत्म हुआ था. ट्रंप प्रशासन अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार का हकदार मानता है.


व्हाउट हाउस में ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने भी पिछले महीने कहा था कि ट्रंप को नोबल प्राइज दिया जाना चाहिए. ट्रंप प्रशासन में प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप को शांति का नोबल पुरस्कार दिए जाने की वकालत कर चुकी हैं. 


ये भी पढ़ें- लंग्स कैंसर का पता चलने के बाद 3 घंटे तक रोए थे संजय दत्त, US वीजा रिजेक्ट होने के बाद इस शख्स ने की थी मदद