Who Is Achint Kaur:‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘जमाई राजा’ जैसे टीवी शो में अपने दमदार अभिनय की बदौलत एक्ट्रेस अचिंत कौर ने घर-घर पहचान बनाई. हालांकि अभिनेत्री काफी समय से पर्दे से दूर हैं. वहीं हाल ही में वे इंस्टाग्राम पर एक चौंकाने वाली वीडियो शेयर कर फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. अचिंत ने अपनी वीडियो में खुलासा किया है कि वे बेरोजगार हैं और काम की तलाश कर रही हैं. चलिए यहां अचिंत कौर के बारे में सब कुछ जानते हैं


अचिंत कौर कौन हैं?
अचिंत कौर ने 1994 में टेलीविज़न शो बनेगी अपनी बात से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी . उन्होंने कहानी घर घर की, साया और विरुद्ध जैसे कई फेमस टीवी सीरियल में अलग-अलग रोल प्ले किये और अपनी वर्सेटाइल टैलेंट को दिखाया. पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के किरदारों को गहराई से निभाने की उनकी क्षमता ने उन्हें इंडस्ट्री में काफी फेम भी दिलाया.


टेलीविज़न के अलावा, अचिंत कौर ने गुज़ारिश, 2 स्टेट्स और कलंक जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है. उनकी आखिरी रिलीज बिनॉय गांधी द्वारा निर्देशित साल 2024 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म घुड़चढ़ी थी. इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त और रवीना टंडन के साथ अभिनय किया था. इस फ़िल्म का प्रीमियर 9 अगस्त, 2024 को जियो सिनेमा पर हुआ था.


अचिंत कौर ने वीडियो शेयर कर मांगा काम
अचिंग कौर ने एक दिल को छू लेने वाले वीडियो में, खुलासा किया कि उन्हें काम की तलाश है. उन्होंने लोगों से काम मांगते हुए कहा,"यह दिल से एक छोटा सा नोट है... मैं भारत और इंटरनेशनल लेवल पर एक्साइटिंग नए अवसरों की तलाश कर रही हूं. चाहे वह फ़िल्में हों, शॉर्ट फ़िल्में हों, वेब सीरीज़ हों और सोशल मीडिया कोलैबोरेशन हों, बेसिकली कुछ भी क्रिएटिव हो और मैं इसे अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हूं. सुनने और हमेशा आपके सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत थैंक्यू, " उन्होंने वीडियो पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा है, "एक एक्टर के रूप में जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है. और मैं आगे के लिए तैयार हूं. अगर मेरा काम आपके विजन से मैच करता है, तो मैं कोलैबोरेट करना पसंद करूंगी. आइए साथ मिलकर कुछ पावरफुल बनाएं."


 





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Achint Kaur (@chintzykaur)







नीना गुप्ता ने भी मांगा था काम
वैसे अचिंत कौर से पहले भी कई सेलेब्स ने काम के लिए लोगों के सामने हाथ फैलाया था. इनमें नीना गुप्ता भी शामिल हैं. नीना ने साल 2017 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को अपना वर्क एक्सपीरियंस बताया था और कहा था कि वे काम की तलाश में हैं. वहीं दलजीत कौर, करण पटेल, शहजादा धामी और अर्चना पूरन सिंह भी सोशल मीडिया पर काम देने की गुहार लगा चुके हैं.


ये भी पढ़ें:-रूपाली गांगुली नहीं ये एक्ट्रेस थी 'अनुपमा' के लिए मेकर्स की पहली पसंद, लेकिन इस वजह से ठुकरा दिया रोल