दिल्ली प्रीमियर लीग में नितीश राणा का बल्ला आग उगल रहा है. DPL 2025 के एलिमिनेटर मैच में उन्होंने 55 गेंद में 134 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अब क्वालीफायर 2 में उन्होंने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल फिर सुर्खियां बटोरी हैं. वेस्ट दिल्ली लायंस फाइनल में पहुंच गई है, जिसका सामना आज फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा. इस टूर्नामेंट में नितीश 300 से अधिक रन बना चुके हैं और उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय हनुमान चालीसा को दिया है.


हनुमान चालीसा जेब में रखते हैं नितीश राणा


डीपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर में वेस्ट दिल्ली लायंस की 8 विकेट से जीत के बाद नितीश राणा ने पोस्ट-मैच इंटरव्यू के समय जेब से हनुमान चालीसा निकाली और कहा, "मैं इसे अपनी जेब में रखता हूं." उनकी 26 गेंद में 45 रनों की पारी ने वेस्ट दिल्ली लायंस को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए."


नितीश राणा ने DPL 2025 की शुरुआत से ही बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 10 पारियों में 52.33 की औसत से 314 रन बनाए हैं. सीजन में अभी तक किसी एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले प्लेयर भी नितीश राणा ही हैं, उन्होंने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ 134 रन बनाए थे. नितीश DPL 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. वो अब तक 27 छक्के जड़ चुके हैं.






आज होगा फाइनल


आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में DPL 2025 का फाइनल खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. खिताबी भिड़ंत में वेस्ट दिल्ली लायंस और सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टक्कर होगी. किंग्स की टीम टेबल में टॉप करके आई है, जिसने पहले क्वालीफायर मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश पाया था. दूसरी ओर वेस्ट दिल्ली लायंस एलिमिनेटर और फिर क्वालीफायर 2 की चुनौती को पार करके खिताबी मुकाबले तक पहुंची है.


यह भी पढ़ें:


जब वनडे में एक बल्लेबाज ने दूसरी टीम के टोटल से भी बनाए ज्यादा रन, लिस्ट में दो भारतीय