PIB Fact Check: सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने पाकिस्तान समर्थक कई सोशल मीडिया अकांउट द्वारा किए गए उन दावों का बुधवार को खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार को पहलगाम हमले के बाद उनके पद से हटा दिया गया है.
भारतीय सेना में चार दशकों का शानदार सेवा देने के बाद जनरल ऑफिसर ने 30 अप्रैल को अवकाश प्राप्त किया. सेना ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी एक एक पोस्ट में उनके अनुकरणीय नेतृत्व, सर्वोच्च पेशेवर और राष्ट्र के प्रति बेदाग सेवा के लिए आभार व्यक्त किया.
सोशल मीडिया पर कही ये बात
पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स पर लिखा, "कई पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट झूठा दावा कर रहे हैं कि पहलगाम की घटना के बाद उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचिन्द्र कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने इन पोस्ट में किए जा रहे दावों को फर्जी पाया."
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई भ्रामक पोस्ट किए गए हैं. आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.
30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए थे एमवी सुचिन्द्र कुमार
लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने फरवरी 2024 में भारतीय सेना की उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) के रूप में पदभार ग्रहण किया था. वह 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए. लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा उत्तरी कमान के नए जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ होंगे और बृहस्पतिवार को पदभार ग्रहण करेंगे.
'फर्जी फोटो की जा रही है वायरल'
पीआईबी फैक्ट चेक ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में बताया कि एक एक्स हैंडल सोशल मीडिया पर एक ‘फर्जी’ तस्वीर प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें गलत दावा किया गया है कि लेफ्टिनेंट जनरल कुमार के खिलाफ औपचारिक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.
पीआईबी ने कहा,"पीआईबी फैक्ट चेक ने पाया कि यह तस्वीर फर्जी है. एकीकृत सेना के मुख्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल द्वारा ऐसा कोई पोस्ट कभी नहीं किया गया है."

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    