अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (29 सितंबर, 2025) को पूरी दुनिया को एक बड़ा झटका दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका से बाहर बनी फिल्मों पर 100 परसेंट टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. भारत में बनने वाली फिल्मों पर भी ये 100 परसेंट टैरिफ लागू होगा. इसे भारतीय सिनेमा उद्योग के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
बीते कुछ सालों में अमेरिका में भारतीय फिल्मों का बिजनेस करीब 20 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. 100 परसेंट टैरिफ लगने से भारतीय फिल्मों से होने वाली कमाई भी भारी गिरावट आएगी. कोरोना महामारी के आने के पहले अमेरिका में भारतीय फिल्मों का बाजार करीब 8 मिलियन डॉलर का ही था. महामारी के खत्म होने के बाद ये तेजी से बढ़कर करीब 202 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.
(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)
