Stock Market Crash: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ (शुल्क) नीति ने दुनियाभर में बड़ी हलचल मचा दी है. ट्रंप की इस नीति के विरोध में जहां अमेरिका में लोग सड़कों पर उतर आए हैं, वहीं भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई है. इस मुद्दे को लेकर कई देशों में चिंता जताई जा रही है और विपक्षी पार्टियों ने अपनी-अपनी सरकारों को घेरा है.
डीके शिवकुमार ने पीएम मोदी से की ये अपील
शेयर बाजार पर भारत में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी को इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए और टिप्पणी करनी चाहिए क्योंकि भारतीय बाजार को संरक्षित किया जाना चाहिए. हमें भारतीय उद्योग को सुरक्षित रखना है. इस पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. इससे आम लोगों पर असर पड़ रहा है क्योंकि उन्हें बहुत सारा पैसा खोना पड़ रहा है."
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: शेयर बाजार पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी को इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए और टिप्पणी करनी चाहिए क्योंकि भारतीय बाजार को संरक्षित किया जाना चाहिए. हमें भारतीय उद्योग को सुरक्षित रखना है. उन्हें इस पर चर्चा के… pic.twitter.com/QGIK6CB0sG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2025
राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को घेरा
उधर, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शेयर बाजार में भारी गिरावट की पृष्ठभूमि में सोमवार को दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के कारण आज हकीकत मुंह बाए खड़ी है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत को वास्तविकता स्वीकार करनी होगी और उत्पादन-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने पर ध्यान देना होगा. अमेरिका के शुल्क बढ़ाने और चीन की जवाबी कार्रवाई के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है. सेंसेक्स और निफ्टी भी सोमवार को शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए.
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'ट्रंप ने भ्रम से पर्दा उठा दिया है. सच्चाई मुंह बाए खड़ी है. प्रधानमंत्री मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'भारत को वास्तविकता स्वीकार करनी होगी. हमारे पास एक लचीली, उत्पादन-आधारित अर्थव्यवस्था बनने के अलावा कोई विकल्प नहीं है जो सभी भारतीय नागरिकों के लिए काम करे.'
ये भी पढ़ें-
पहले हुए बरी, अब मिली उम्रकैद, JDU कार्यकर्ता की हत्या के मामले में RSS-BJP के नेताओं को कड़ी सज़ा
