NATO Chief Mark Rutte Urges Volodymyr Zelenskyy: नाटो महासचिव मार्क रुटे ने शनिवार (1 मार्च) को यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से कहा कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने रिश्ते को बहाल करने का एक रास्ता खोजना चाहिए. रुटे का यह बयान शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच हुए असाधारण टकराव के बाद आया है.
रुटे ने कहा कि ज़ेलेंस्की को ट्रंप द्वारा 2019 में यूक्रेन को जेवलिन एंटीटैंक मिसाइलों की आपूर्ति के फैसले का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने जोर दिया कि अमेरिकी प्रशासन यूक्रेन में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए पूरी तरह से निवेशित है.
रुटे की उम्मीद: यूरोपीय नेता शांति समझौते में करेंगे मदद
रुटे ने उम्मीद जताई कि यूरोपीय नेता, जो रविवार को लंदन में बैठक कर रहे थे. वो यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी प्रदान करके रूस के साथ एक भविष्य के शांति समझौते को सुरक्षित करने में मदद करेंगे.
जेलेंस्की का किया समर्थन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ‘ओवल ऑफिस’ में हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेन के यूरोपीय साझेदारों और दुनिया के अलग-अलग देशों के नेताओं ने जहां जेलेंस्की का समर्थन किया तो वहीं दूसरी ओर ‘व्हाइट हाउस’ ट्रंप के साथ खड़ा दिखाई दिया. अमेरिका के राष्ट्रपति के अधिकारिक कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में शुक्रवार को ट्रंप और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के साथ अप्रत्याशित जुबानी जंग के बाद जेलेंस्की ‘व्हाइट हाउस’ से चले गए. दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस और इसके परिणामस्वरूप यूक्रेनी नेता के प्रति उमड़े समर्थन ने यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका और यूरोप के बीच उभरी गहरी दरार को उजागर कर दिया है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आपने जो गरिमा दिखाई, उसने यूक्रेन के लोगों की बहादुरी को दर्शाया है.
ये भी पढ़ें: Japan Wildfire: जापान के जंगलों में लगी 30 सालों की सबसे बड़ी आग, हजारों लोग जान बचाकर भागे, एक की मौत
