हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अजीब बयान दिया, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए. व्हाइट हाउस में वीमेंस हिस्ट्री मंथ के दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने खुद को 'फर्टिलाइजेशन प्रेसिडेंट' यानी 'फर्टिलाइजेशन राष्ट्रपति' कह दिया.
दरअसल ट्रंप उस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं के स्वास्थ्य और उनके लिए किए जा रहे सुधारों की बात कर रहे हैं, खासकर IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) जैसी सुविधाओं के बारे में. इस दौरान उन्होंने कहा, 'हम महिलाओं के लिए बहुत अच्छे और शानदार तोहफे लेकर आ रहे हैं. महिलाएं, फर्टिलाइजेशन और उन सभी चीजों के बारे में हम बात कर रहे हैं, ये सब बहुत अच्छा होने वाला है. मुझे इस पर अभी भी बहुत गर्व है, मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं 'फर्टिलाइजेशन राष्ट्रपति' के तौर पर पहचाना जाऊं '
ट्रंप का यह बयान सुनकर सभा में बैठे लोग हंसी में लोटपोट हो गए. हालांकि, ट्रंप ने बिना किसी झिझक के कहा, 'यह ठीक है' और उनकी इस बात पर तालियों की गड़गड़ाहट भी सुनाई दी.
महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बनाई गई योजना
ट्रंप का ये बयान भले ही मजाकिया अंदाज से दी हो लेकिन यह सिर्फ एक मजाक नहीं था. दरअसल, उनका इशारा उस योजना की ओर था जो उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बनाई है. खासकर IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) उपचार को लेकर. ट्रंप ने इसे महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ा कदम बताया और कहा कि वह इस दिशा में काम कर रहे हैं ताकि IVF उपचार की उपलब्धता बढ़ सके और औरतों को संतान सुख प्राप्त करने में मदद मिल सके.
खुद को कह चुके है IVF का पिता
साल 2024 के चुनावी अभियान में भी ट्रंप ने खुद को 'IVF का पिता' बताया था. एक महिला टाउन हॉल बैठक में उन्होंने कहा था, 'मैं IVF का पिता हूं और मुझे इस मुद्दे पर बात करनी है.' यह बयान उन्होंने महिला स्वास्थ्य के मामलों में अपने योगदान की बात करते हुए दिया था.
इसके अलावा, ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर भी IVF के समर्थन में एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था, "मैं और मेरे समर्थक IVF उपचार की उपलब्धता को पूरी तरह से समर्थन करते हैं, खासकर उन जोड़ों के लिए जो एक बच्चा चाहते हैं.'
तो, क्या डोनाल्ड ट्रंप वास्तव में 'फर्टिलाइजेशन राष्ट्रपति' बनना चाहते हैं? इसके पीछे उनकी पूरी कोशिश है कि महिलाओं के स्वास्थ्य और IVF जैसे मुद्दों पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाए. अब देखना यह होगा कि क्या ट्रंप का यह नया 'नाम' आने वाले समय में उनके चुनावी अभियान और महिलाओं के लिए उनकी योजनाओं को मजबूत करने में मदद करेगा.

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    