अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अब एक नए टैरिफ (Tariff) हथियार के साथ बाहर आए हैं. उन्होंने कहा है कि अप्रैल से अमेरिका रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariffs) लागू कर सकता है. अगर ऐसा हुआ तो भारतीय शेयर बाजार, जो पहले से गिरा हुआ है, उस पर और भी बुरा प्रभाव पड़ेगा.


खासतौर से भारत के कुछ सेक्टर्स ऐसे हैं, जिनके शेयरों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का असर सबसे ज्यादा होगा. चलिए, इस खबर में आपको बताते हैं कि कैसे ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ भारतीय शेयर बाजार के कुछ बड़े शेयरों को नुकसान पहुंचाने वाला है.


किस सेक्टर के शेयरों पर होगा बुरा असर


माना जा रहा है कि रेसिप्रोकल टैरिफ टैरिफ से जिस सेक्टर के शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. उसमें- केमिकल्स, मेटल प्रोडक्ट्स, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, फार्मास्युटिकल्स और फूड प्रोडक्ट्स सेक्टर शामिल है. इसके अलावा, टेक्सटाइल, लेदर और वुड प्रोडक्ट्स कंपनियों के शेयर भी ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से प्रभावित होंगे.


अभी हाल ही में ट्रंप ने तीन देशों से स्टील और एल्यूमीनियम के इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसकी वजह से भारतीय बाजार में लिस्टेड बड़ी स्टील और एल्यूमीनियम कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए थे.


पूरे देश को कितना होगा नुकसान


अब आते हैं इस बात पर कि अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariffs)  से पूरे भारत को कितना नुकसान होगा. CitiGroup की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप सरकार के इस फैसले से भारत को हर साल करीब 7 बिलियन डॉलर यानी लगभग 58,000 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है. शायर यही वजह है कि भारत सरकार इस नए टैरिफ स्ट्रक्चर से बचने के लिए और इसे समझने के लिए अमेरिका के साथ एक नए व्यापार समझौते की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो ट्रंप के टैरिफ कहर से भारतीय अर्थव्यवस्था बच जाएगी.


आज क्या है मार्केट का हाल


डोनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को देश में ऑटो और फार्मा इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया, इसके साथ ही सेमीकंडक्टर चिप पर भी 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की. इस फैसले की वजह से आज बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ 75,787 अंक पर खुला. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट के साथ खुला.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: Gold Price: ट्रंप की टैरिफ मार से तप रहा है सोना, कुछ ही दिनों में तोड़ सकता है पिछले सभी रिकॉर्ड