तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 साल बाद भी दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. यही वजह है कि टीआरपी लिस्ट में भी ये शो इन दिनों टॉप पर है.अब शो के 17 साल पूरे होने पर जश्न मनाया गया. इस खास मौके पर तारक मेहता की पूरी स्टारकास्ट नजर आई. लेकिन,दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी.
देखा जाए तो शो के मेकर्स के लिए इस बार डबल जश्न का मौका है. एक तो तारक मेहता को 17 साल पूरे हुए हैं, साथ ही पिछले 3-4 हफ्तों से ये शो टीआरपी की लिस्ट में भी नंबर वन पर है.तारक मेहता ने अनुपमा से नंबर 1 के ताज को छीन लिया है.काभी वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि दिलीप जोशी ने तारक मेहता शो को छोड़ दिया है.
वाइफ संग पार्टी में पहुंचे दिलीप जोशी
क्योंकि भूतनी वाले ट्रैक में दिलीप जोशी नजर नहीं आए जिसकी वजह से ये चर्चाएं शुरू हो गईं.हालांकि, शो की सक्सेस पार्टी में दिलीप जोशी नजर आए और इन खबरों पर विराम लग गया. दिलीप जोशी इस खास मौके पर अपनी वाइफ जयमाला के साथ पहुंचे थे.
View this post on Instagram
इसके अलावा पार्टी में तारक मेहता की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ती अपनी मां के संग पहुंची थीं.इस दौरान मुनमुन दत्ता शॉर्ट आउटफिट में काफी खूबसूरत लगीं और अपनी मां के संग उन्होंने पैप्स को जमकर पोज दिया. दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के अलावा पार्टी में बापू जी की भूमिका निभाने वाले अमित पाठक, भिड़े की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदवादकर, श्याम पाठक, सोनालिका जोशी, सचिन श्रॉफ, बलविंदर सिंह, खुशी माला भी शामिल हुए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दिशा वकानी ने नहीं की वापसी
आपको बता दें कि तारक मेहता का पहला एपिसोड 2008 में टेलीकास्ट हुआ था. तभी से शो के हर कालाकर ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली. शो में दिलीप जोशी और दिशा वकानी की जोड़ी को काफई पसंद किया गया था.हालांकि, 2017 में दिशा वकानी मैटरनिटी लीव पर चली गईं और उसके बाद से उन्होंने अभी तक शो में वापसी नहीं की.
ये भी पढ़ें:- YouTuber से फिल्मी हीरो बने भुवन बाम, धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में इस एक्ट्रेस संग करेंगे रोमांस
