Dipika Kakar Liver Tumor: टीवी एक्ट्रेस दीपिक कक्कड़ अब टीवी पर नजर नहीं आती हैं लेकिन वो व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. दीपिका और शोएब दोनों ही व्लॉगिंग करते हैं और फैंस को अपनी लाइफ के बारे में अपडेट देते रहते हैं. अब शोएब ने दीपिका को लेकर खुलासा किया है जिसके बाद उनके फैंस बहुत परेशान हो गए हैं. उन्होंने दीपिका के लिए दुआ मांगना भी शुरू कर दिया. शोएब ने अपने पोस्ट में खुलासा किया है कि दीपिका को एक गंभीर बीमारी हो गई है. जिसके लिए सर्जरी कराने की नौबत आ गई है.


दीपिका और शोएब सोशल मीडिया के जरिए अपनी पूरी लाइफ के बारे में फैंस को अपडेट देते रहते हैं. उनके घर में क्या चल रहा होता है फैंस को सब पता होता है. फैंस भी उनकी लाइफ में खूब इंटरेस्ट लेते हैं. दीपिका और शोएब दोनों की ही फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ है.


दीपिका के लिवर में हुआ ट्यूमर
शोएब ने अपने व्लॉग में बताया है कि दीपिका के लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर हो गया है. ये ट्यूमर साइज में काफी बड़ा है. इस दौरान शोएब का चेहरा काफी उतरा हुआ था. शोएब ने कहा- दीपिका ठीक नहीं है, थोड़ा सा उसको पेट में दिक्कत है जो काफी सीरियस है.  दरअसल मैं चंडीगढ़ में था और दीपिका मुंबई में ही थी और उनके पेटे में दर्द हुआ. दीपिका को लगा ये नॉर्मल दर्द है मगर जब ये ज्यादा बढ़ गया तो फिर डॉक्टर के पास लेकर गए। कुछ ब्लड टेस्ट हुए. तब आया कि उनके पेट में इंफेक्शन है.



ट्यूमर का साइज है बड़ा
शोएब ने आगे कहा- हमारे डॉक्टर ने हमें बुलाया और कहै कि हमे सीटी स्कैन करना होगा. रिपोर्ट में आया कि दीपिका को ट्यूमर है लिवर के लेफ्ट लोब में. वो भी टेनिस बॉल के साइज का है. ये हम सबके लिए बहुत शॉकिंग है.


शोएब ने आगे कहा- हम सब बस इसी बात को लेकर डर रहे थे कि कहीं कैंसर तो नहीं बनेगा. हालांकि अब तक रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं आया है. ये सुकून की बात है. अभी और टेस्ट भी होने हैं.


ये भी पढ़ें: गोविंदा पर भरोसा नहीं करतीं पत्नी सुनीता आहूजा? स्टार वाइफ बोलीं- 'वो हिरोइनों संग ज्यादा टाइम बिताते हैं...'