मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के स्टेज-2 लिवर कैंसर की सर्जरी हो चुकी है. तमाम फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कैंसर सर्जरी के बाद मरीज का खास ख्याल रखना होता है? आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
कैसे होती है लिवर कैंसर की सर्जरी?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लिवर कैंसर सर्जरी में ट्यूमर को हटाने के लिए लिवर के प्रभावित हिस्से को निकाला जाता है. मेडिकल टर्म में इसे हिपेटेक्टॉमी कहा जाता है. बता दें कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर था, जो जांच के बाद स्टेज 2 कैंसर निकला. दरअसल, सर्जरी के दौरान सर्जन ट्यूमर और उसके आसपास के कुछ हिस्सों को निकालते हैं, जिससे कैंसर दोबारा न फैले. वहीं, सर्जरी के बाद रिकवरी प्रक्रिया में समय, देखभाल और अनुशासन की जरूरत होती है.
सर्जरी के बाद कैसे करें मरीज की देखभाल?
American Cancer Society (2025) और Mayo Clinic (2024) की लेटेस्ट गाइडलाइंस के आधार पर, लिवर कैंसर सर्जरी के बाद मरीज की देखभाल में कई पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी है.
- पोषण और आहार: लिवर शरीर का बेहद अहम ऑर्गन है, जो पाचन, डिटॉक्सिफिकेशन और पोषक तत्वों के अवशोषण में मदद करता है. सर्जरी के बाद लिवर की कार्यक्षमता सीमित हो सकती है, इसलिए डाइट पर खास ध्यान देना जरूरी है.
- प्रोटीन युक्त आहार: एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टिशूज की मरम्मत और रिकवरी में प्रोटीन काफी मदद करता है. ऐसे में मरीज को अपनी डाइट में दालें, अंडे का सफेद हिस्सा, मछली और लीन मीट जैसे प्रोटीन सोर्स शामिल करने चाहिए. इसके अलावा ऑयली, मसालेदार और भारी खाने से बचना चाहिए. उबली सब्जियां, सूप और दलिया जैसे हल्के फूड लिवर पर कम प्रेशर डालते हैं.
- हाइड्रेशन: कैंसर की सर्जरी करा चुके मरीज को रोजाना 2-3 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए, जिससे शरीर से टॉक्सिन्स निकल सकें. इसके अलावा नारियल पानी और ताजे फलों का जूस भी फायदेमंद होता है. वहीं, शराब और प्रोसेस्ड फूड आइट्म्स से परहेज करना चाहिए, क्योंकि इनसे लिवर पर एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ सकता है और रिकवरी में देरी होती है.
समय पर लें दवाइयां
सर्जरी के बाद मरीज को कई दवाइयां दी जाती हैं, जिनमें पेनकिलर, एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं और कैंसर सेल्स को कंट्रोल करने वाली कीमोथेरेपी या टारगेटेड थेरेपी आदि शामिल होती हैं. इनकी टाइमिंग का खास ध्यान रखना चाहिए, जिससे कैंसर दोबारा न हो. मरीज को डॉक्टर की ओर से तय की गई दवाइयों की टाइमिंग का सख्ती से पालन करना चाहिए. अगर मरीज को मतली, उल्टी या थकान जैसे साइड इफेक्ट्स होते हैं तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए.
सर्जरी के बाद ऐसा होना चाहिए लाइफस्टाइल
सर्जरी के बाद फिजिकल एक्टिविटीज धीरे-धीरे शुरू करनी चाहिए. American Cancer Society (2025) के अनुसार, पहले 6-8 हफ्तों तक भारी वजन उठाने, एक्सरसाइज करने या हार्ड एक्टिविटीज से बचना चाहिए. रोजाना 10-15 मिनट की नॉर्मल सैर से ब्लड फ्लो बेहतर होता है और रिकवरी जल्दी होती है. सर्जरी के बाद रुटीन चेकअप और स्कैन जरूरी हैं, जिससे कैंसर दोबारा होने की आशंका को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: शादी के बाद हनीमून नहीं अब बेबीमून प्लान कर रहे हैं कपल, जानें क्या है ये ट्रेंड
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    