Debina Bonnerjee Trolled: एक्टर गुरमीत चौधरी ने हाल ही में अपना बर्थडे मनाया. एक्टर ने अपने खास दिन को अपनी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के साथ घर पर ही सेलिब्रेट किया था. हाल ही में उनकी वाइफ और एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने गुरमीत के बर्थडे सेलिब्रेशन का व्लॉग अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया. ये व्लॉग देखकर नेटिजन्स देबीना पर भड़क गए हैं और साथ ही गुरमीत को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं.
दरअसल व्लॉग में गुरमीत चौधरी अपनी वाइफ देबीना बनर्जी और पेरेंट्स के साथ घर में ही बर्थडे केक काटते नजर आ रहे हैं. इस दौरान गुरमीत और देबीना सोफे पर बैठे दिख रहे हैं और देबीना के सास-ससुर उनके पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं. केक काटते के दौरान गुरमीत की मां मजाक में कहती हैं- 'जिस मां ने इसको जन्म दिया, उसको कोई मुबारक नहीं.' हालांकि गुरमीत या देबीना इसपर कोई जवाब नहीं देते हैं.
View this post on Instagram
'माता-पिता केक काटने के लिए खड़े हैं'
देबीना और गुरमीत चौधरी के पेरेंट्स का पीछे खड़ा रहना फैंस को रास नहीं आया. ऐसे में नेटिजन्स ने कपल को खूब खरी-खोटी सुना दी. एक यूजर ने लिखा- 'बूढ़े माता-पिता केक काटने के लिए खड़े हैं और जवान हेल्दी और हावी देबीना बैठी हैं. रिस्पेक्ट करो यार. तुम्हारी बेटियां तुम्हें देख रही हैं.' एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'देबीना खुद को हीरोइन समझती हैं, इसलिए हर समय बहुत ज्यादा एटीट्यूड दिखाती हैं गुरु के माता-पिता के लिए उनके बर्ताव की वजह से कोई भी उन्हें पसंद नहीं करेगा, इसलिए मैंने इनका व्लॉग 1 साल से देखना बंद कर दिया है. वो हमेशा हावी रहती हैं.'

गुरमीत चौधरी पर भी भड़के फैंस
एक और शख्स ने कमेंट किया- 'मुझे सच में आंटी अंकल के लिए बुरा लगा. वो रोल मॉडल बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अपने ससुराल वालों को सोफे पर बैठने के लिए थोड़ा भी नहीं हिल पाईं. सम्मान के लिए एक बार भी नहीं पूछा. ये बहुत परेशान करने वाला है.' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- 'इसमें सिर्फ देबिना की गलती नहीं, गुरमीत भी उतना ही जिम्मेदार है.'
ये भी पढ़ें: मोनोकिनी पहन अनुष्का सेन ने फ्लॉन्ट किया फिगर, फैंस बोले- 'पानी की रानी'

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    