Who is Rekha Gupta Son? भाजपा नेता रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को शपथ ले ली है. वहीं रेखा गुप्ता के बेटे ने मां के मुख्यमंत्री बनने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. रेखा गुप्ता के बेटे निकुंज गुप्ता ने कहा कि उनकी मां की तीन दशकों की कड़ी मेहनत आखिरकार रंग लाई है. मां को सीएम बनाने के लिए निकुंज गुप्ता ने पीएम मोदी और पार्टी का शुक्रिया अदा किया.  


एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, “रेखा गुप्ता के बेटे निकुंज गुप्ता ने कहा कि यह अच्छी बात है कि एक महिला को मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया गया है. हमें पूरा भरोसा है कि वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगी. उनकी 30 साल की कड़ी मेहनत सफल साबित हुई है. उन्होंने कड़ी मेहनत की है और यह सब अपने दम पर किया है. उन्होंने डूसू से शुरुआत की. हम पीएम मोदी पार्टी और सभी को इसके लिए धन्यवाद देते हैं.”


'बहुत ही मुश्किल फील्ड है राजनीति'


निकुंज गुप्ता ने कहा, “हमारा पूरा परिवार उन पर गर्व करता है. उन्होंने कई सालों तक कड़ी मेहनत की. कई सारे उतार-चढ़ाव आए. क्योंकि हम घर के लोग हैं, इसलिए हमें समझ में आता है कि कई उतार चढ़ाव उन्होंने देखे हैं. इससे यह भी पता चलता है की राजनीति बहुत ही मुश्किल फील्ड है.” 


'मुझे अपनी मां और पार्टी पर पूरा भरोसा है'


निकुंज बोले, “मां एक सच्ची नेता है. क्योंकि उनके पास बचपन कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं था. हमें बहुत गर्व महसूस होता है कि उन्होंने अपनी जगह खुद से बनाई है. मुझे अपनी मां पर पूरा कॉन्फिडेंस है और मुझे पार्टी पर भी पूरा कॉन्फिडेंस है. मुझे हमेशा से यह लगता था कि जो मेरी मां और पार्टी को सही लगेगा और उससे जो भी निष्कर्ष निकालेगा वह हमेशा बेहतर होता है.”




दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी रेखा गुप्ता


दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ यानी कि डूसू की अध्यक्ष और नगर निगम पार्षद रह चुकी रेखा गुप्ता, सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. खास बात यह भी है कि वह किसी भी भाजपा शासित राज्य में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री है.


यह भी पढ़ें- परसो हुआ मां का निधन, आज दिल्ली में ली मंत्री पद की शपथ; जानें कौन है डॉ पंकज कुमार सिंह?