आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी की नेता विनुथा कोटा के पूर्व ड्राइवर और निजी सहायक की हत्या कर दी गई थी. निजी सहायक श्रीनिवासुलु उर्फ रायडू का शव 8 जुलाई को चेन्नई की कूम नदी में मिला था, जिसके बाद गला घोंटने की जानकारी सामने आई थी. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है.


दरअसल रायडू का एक 20 मिनट का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद तेलुगू देशम पार्टी के विधायक बोज्जला सुधीर रेड्डी के खिलाफ गंभीर आरोप लगे थे. वीडियो में रायडू ने दावा किया था कि विधायक और उनके सहयोगियों ने उन्हें विनुथा और उनके पति के निजी वीडियो फुटेज देने के लिए कहा था. रायडू ने यह भी कहा कि इसके बदले 30 लाख रुपए देने का वादा भी किया था. इस मामले पर विधायक सुधीर रेड्डी ने कहा कि ये सभी आरोप गलत हैं. उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.


सुधीर रेड्डी ने रायडू के वीडियो को बताया साजिश


'एनडीटीवी' की रिपोर्ट के मुताबिक सुधीर रेड्डी ने वीडियो सामने आने के बाद कहा, ''मैं ईश्वर और अपने बच्चों की कसम खाता हूं, रायडू की हत्या से मेरा कोई लेनादेना नहीं है. यह सब राजनीतिक साजिश है.''


विनुथा ने भी जारी किया वीडियो


इस बीच विनुथा कोटा ने भी एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि हत्या को लेकर लगे सभी आरोपों से इनकार कर दिया. उन्होंने इसे विरोधी खेमे की साजिश बताया. विनुथा ने कहा कि अदालत ने उन्हें जमानत इसलिए दी क्यों कि हत्या में उनसे जुड़ा कोई सबूत नहीं था. 






उन्होंने एक्स पर लिखा, ''मैं, आपकी विनुथा कोटा, तेलुगु परिवार की बेटी, मीडिया के माध्यम से राज्य की जनता, और मुझसे जुड़े जन सेना समर्थकों को कुछ बातें बताने के लिए यह वीडियो बना रही हूँ. मन से भारी पीड़ा लेकर आपके सामने आई हूँ. हम अभी वर्तमान में चेन्नई में हैं. जल्दी ही मुझ पर की गई साजिश से संबंधित सभी प्रमाण सहित मीडिया के सामने आऊंगी.''