नेपाल के बाद अब फ्रांस में बवाल मच गया है. लोग सैकड़ों की संख्या में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. राजधानी पेरिस में बुधवार (10 सितंबर) को आगजनी और तोड़फोड़ की कई घटनाएं हुईं. 'रॉयटर्स' की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम कर दीं. कचरे के डिब्बे जलाए और पुलिस के साथ झड़प भी की.
दरअसल फ्रांस के लोग राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मैक्रों सरकार ने उनके लिए कोई काम नहीं किया. लोग जीवनस्तर में सुधार को लेकर सरकार से उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन खराब वित्तीय प्रबंधन स्थिति बिगाड़ कर रहा है. लोग प्रस्तावित बजट कटौती की वजह से भी गुस्से में हैं.
दर्जनों प्रदर्शनकारियों को किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों को देश भर में तैनात कर दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को जाम कर दिया है. हालांकि, फ्रांस अभी तक पूरी तरह बंद नहीं है. सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई है.
#Paris, les manifestants essayent de pénétrer dans la Gare du Nord. La police fait usage de gaz lacrymogène. #streetreporter #france #onbloquetout #10septembre #blocus #bloquonstout #10septembre2025 #blocus #manifestation pic.twitter.com/0YMheEOyRC
— Jules Ravel (@JulesRavel1) September 10, 2025
हाल ही में प्रधानमंत्री बायरो को छोड़ना पड़ा था पद
दरअसल संसद ने दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरो को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटा दिया था. वे देश के बढ़ते कर्ज को काबू करने को लेकर काम नहीं कर पा रहे थे. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने मंगलवार (9 सितंबर) को सेबास्टियन लेकोर्नू को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. वे दक्षिणपंथी राजनीति से जुड़े थे, लेकिन 2017 में राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने मैक्रों का साथ दिया था.
