Amit Mishra Domestic Violence Dowry Allegatons: आज सुबह भारतीय क्रिकेटर पर लगे संगीन आरोपों को लेकर नाम में गड़बड़ी हो गई. आईपीएल क्रिकेटर अमित मिश्रा की पत्नी गरिमा तिवारी (Garima Tiwari) ने अपने पति और उनके परिवार पर घरेलू उत्पीड़न से लेकर दहेज की मांग जैसे संगीन आरोप लगाए हैं. जैसे ही यह मामला सामने आया, लोग समझने लगे कि यहां भारत के दिग्गज लेग-स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा की बात हो रही है, लेकिन जब हमने जांच की तो पाया कि ये आरोप कानपुर के क्रिकेटर पर लगे हैं, उनका नाम भी अमित मिश्रा ही है.


जब इस घरेलू उत्पीड़न के मामले ने तूल पकड़ा तो भारत के सीनियर क्रिकेटर अमित मिश्रा को प्रतिक्रिया देनी पड़ गई है जबकि यह मामला उनसे जुड़ा ही नहीं है. भारत के दिग्गज क्रिकेटर अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि जो मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है, उन्हें उससे बहुत निराशा हुई है. यहां तक कि उन्होंने अपने नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्यवाई की चेतावनी तक दे डाली है






क्या है पूरा मामला?


यहां जिस क्रिकेटर अमित मिश्रा की बात हो रही है, वो कानपुर के मीर कैंट के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी ने घरेलू उत्पीड़न और दहेज की मांग के आरोप लगाए हैं. यह मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है, जिसमें वाइफ गरिमा तिवारी ने 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. कोर्ट ने मामले से संबंधित सभी लोगों को नोटिस भेज दिया है और अगली सुनवाई 26 मई को होगी.


गरिमा तिवारी की बात करें तो वो पेशे से एक मॉडल हैं. वहीं अमित मिश्रा आरबीआई में सहायक प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं. अमित के परिवार पर आरोप लगे थे कि उन्होंने गरिमा तिवारी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया था. यहां तक कि शादी के समय गाड़ी और 10 लाख रुपये ना मिलने पर विदाई रोक दी गई थी. ढाई लाख रुपये दिए जाने पर ही विदाई हुई थी.


यह भी पढ़ें:


IPL में फिर निकला मैच फिक्सिंग का जिन्न, LSG vs RR मैच पर लगे गंभीर आरोप; जानबूझकर हारी थी टीम