AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी पहलगाम में हुआ वह बेहद दर्दनाक है और इंसानियत के खिलाफ है. हमने इसकी कड़ी निंदा की है.
असदुद्दीन औवेसी ने कहा, "कोई भी बाहर से आकर भारत की ज़मीन पर हमारे लोगों की जान नहीं ले सकता. पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान से आए आतंकी हमारे नागरिकों की हत्या करते आए हैं. हम ये सरकार से उम्मीद रखते हैं कि 26 लोगों की जान लेने वालों पर एक्शन लेंगे और जान को खोने वालों के परिवार के साथ इंसाफ करेंगे."
