Pancreatic Cancer : पैंक्रियाज हमारे पेट के पिछले हिस्से में एक मछली के आकार का अंग है, जो इंसुलिन रिलीज करता है, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. पैनक्रिएटिक कैंसर होने पर इसका कामकाज कठिन हो जाता है और पाचन की समस्याएं आने लगती हैं.  इसका लक्षण देर से पता चलता है, जिससे बचने की उम्मीद भी कम ही रहती है. वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड के अनुसार, दुनिया में हर साल पैनक्रिएटिक कैंसर से 4.60 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है.


भारत में ही हर साल 12,700 से ज्यादा लोग इस बीमारी की वजह से जान गंवा देते हैं. इनमें  8,000 से ज्यादा तो पुरुष ही होते हैं. अभी तक इस बीमारी का इलाज कीमोथेरेपी, रेडिएशन और सर्जरी से होती है, लेकिन सर्वाइवल रेट कम होता है. हाल ही में RNA वैक्सीन को लेकर एक नई स्टडी सामने आई है, जिसने इस बीमारी के इलाज को लेकर उम्मीदें जगा दी हैं. आइए जानते हैं कि RNA वैक्सीन क्या है, यह पैनक्रिएटिक कैंसर का इलाज कैसे करेगी..




RNA वैक्सीन क्या है




RNA वैक्सीन एक एडवांस्ड मेडिकल टेक्नोलॉजी है, जिसमें मैसेंजर RNA (mRNA) का इस्तेमाल किया जाता है. यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) को इस तरह से ट्रेन करती है कि वह कैंसर सेल्स को पहचानकर उन्हें नष्ट कर सके. कोविड-19 महामारी के दौरान Pfizer और Moderna की वैक्सीन इसी तकनीक पर बेस्ड थी. अब इसी तकनीक को पैनक्रिएटिक कैंसर के इलाज के लिए विकसित किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें : साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं से बच्चों की मेंटल हेल्थ पर पड़ सकता है असर?




RNA वैक्सीन से कैसे होगा पैनक्रिएटिक कैंसर का इलाज




1. द नेचर जर्नल की रिसर्च के अनुसार, अभी तक पैनक्रिएटिक कैंसर का कोई निर्धारित इलाज नहीं है. लेकिन नए रिसर्च में RNA वैक्सीन को प्रभावी माना गया है. 




2. रिसर्च में बताया गया है कि RNA वैक्सीन पैनक्रिएटिक कैंसर के मरीजों की इम्यून रिस्पॉन्स को बढ़ा सकती है. जिससे बीमारी को काबू किया जा सकता है. 




3. RNA वैक्सीन कैंसर सेल्स में मौजूद म्यूटेशन को पहचानने के लिए डिजाइन की गई हैं.




4. यह वैक्सीन टी-सेल्स (T-cells) को सक्रिय करती है, जिससे वे कैंसर सेल्स को नष्ट कर सकें.




5. यह कैंसर के दोबारा होने की आशंका को भी कम कर सकती है.




RNA वैक्सीन के फायदे




यह हर मरीज के कैंसर सेल्स को पहचानकर काम करती है.




कीमोथेरेपी की तुलना में इसके साइड इफेक्ट्स कम हो सकते हैं.




यह कैंसर को जड़ से खत्म करने में मदद कर सकती है.




क्या RNA वैक्सीन कैंसर का इलाज बन सकती है




पैनक्रिएटिक कैंसर के इलाज में यह वैक्सीन काफी प्रभावी साबित हो रही है, लेकिन अभी भी इस पर और रिसर्च किए जा रहे हैं. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि आने वाले सालों में यह वैक्सीन कैंसर के इलाज के लिए एक कमाल की खोज साबित हो सकती है.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी