कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाल अचानक 27 जून को इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं. 42 साल की शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है. शेफाली के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी अक्सर उन्हें याद करते रहते हैं. वो फैंस को भी शेफाली के बारे में बताते रहते हैं. 12 अगस्त को शेफाली और पराग की वेडिंग एनिवर्सरी थी. इस खास दिन पर पराग ने शेफाली के एक सपने को पूरा किया है. वो अपने इस सपने को लंबे समय से पूरा करने की कोशिश कर रही थीं. पराग ने लड़कियों की एजुकेशन के लिए एक एनजीओ खोला है. जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.


पराग ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एनजीओ की अनाउंसमेंट की है. साथ ही एक पोस्ट लिखा है जिसमें सारी जानकारी दी है.


पराग ने पूरा किया शेफाली का सपना
पराग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'परी के लड़कियों को शिक्षित करने और महिलाओं को सशक्त बनाने के सपने की ओर पहला कदम. शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन की शुरुआत, और इसके सपोर्ट में एक यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@PariAurSimbaKePapa लॉन्च कर रहा हूं, जहां मैं बहुत जल्द अपना पहला प्रोडक्ट लेकर आ रहा हूं, जहाँ मैं हमारी खूबसूरत ज़िंदगी के बारे में बताऊंगा और बताऊंगा कि उस अंधेरी रात में असल में क्या हुआ था. इससे होने वाला रेवन्यू परी के फाउंडेशन को जाएगा. आप सभी से रिक्वेस्ट है कि सब्सक्राइब करें और हमें अपना प्यार दें, जैसा आप हमेशा देते आए हैं. सभी प्यारे दोस्तों को ढेर सारा प्यार.'





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Pari aur Simba ke Papa (@paragtyagi)







पराग लेकर आएंगे पॉडकास्ट
पराग ने ये भी बताया है कि वो जल्द ही अपने चैनल पर एक पॉडकास्ट लेकर आएंगे जिसमें बताएंगे कि उस रात क्या हुआ था जिस दिन शेफाली का निधन हुआ था और उस पॉडकास्ट का रेवेन्यू भी परी के फाउंडेशन में जाएगा. पराग ने जैसे ही पॉडकास्ट के बारे में बताया है उसके बाद से फैंस बेसब्री से एक्टर के पॉडकास्ट का इंतजार कर रहे हैं.


शेफाली जरीवाला की बात करें तो वो इंडस्ट्री में कांटा लगा गर्ल के नाम से फेमस थीं. उन्होंने मुझसे शादी करोगी फिल्म में भी काम किया था. वो बूगी वूगी, नच बलिए 5, नच बलिए 7 और बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट कर चुकी थीं.


ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: देशभक्ति से लबरेज हैं बॉलीवुड फिल्मों के ये शानदार डायलॉग्स, सुनकर खड़े हो जाते हैं रौंगटे