Entrepreneur Shruti Chaturvedi: इंडियन बिजनेस वीमेन श्रुति चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है अमेरिका के एक एयरपोर्ट पर FBI अधिकारियों ने उन्हें 8 घंटे तक हिरासत में रखा, जिससे उनकी फ्लाइट भी छूट गई. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर करते हुए कहा कि एक पुरुष अधिकारी ने कैमरे की निगरानी में उनकी शारीरिक जांच भी की.


श्रुति ने बताया कि ये सब सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि उनके हैंडबैग में एक पावर बैंक था, जिसे अलास्का के एंकोरेज एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों ने 'संदिग्ध' समझा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 8 घंटे की हिरासत के दौरान उन्हें टॉयलेट जाने की भी इजाजत नहीं दी गई. 


सोशल मीडिया पर बताई आपबीती 


चायपानी पब्लिक रिलेशन फर्म चलाने वाली श्रुति चतुर्वेदी ने बताया कि उन्हें अमेरिका में FBI और पुलिस ने 8 घंटे तक हिरासत में रखा. उन्होंने कहा,“सोचिए, आपको बिना किसी बड़ी वजह के घंटों बिठा दिया जाए, बेवजह की बातें पूछी जाएं, कैमरे के सामने एक पुरुष अधिकारी आपकी बॉडी चेक करे, आपके गर्म कपड़े, मोबाइल, पर्स सब छीन लिए जाएं, ठंडे कमरे में रखा जाए, टॉयलेट तक जाने न दिया जाए, न ही किसी को कॉल करने दिया जाए और फिर आपकी फ्लाइट भी छूट जाए. ये सब सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि मेरे हैंडबैग में एक पावर बैंक था, जिसे वहां के सुरक्षा अधिकारी 'संदिग्ध' मान बैठे.”


 






श्रुति चतुर्वेदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा,"मुझे अब कुछ कल्पना करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं पहले ही अपनी ज़िंदगी के सबसे बुरे 7 घंटे बिता चुकी हूं और हम सब जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ." इससे पहले श्रुति ने अपनी अलास्का यात्रा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और अपने अनुभव के बारे में कई पोस्ट लिखी थीं. लेकिन इस नई घटना ने उनकी यात्रा का पूरा माहौल बदल दिया.


श्रुति ने शेयर की थी फोटो


श्रुति चतुर्वेदी ने 30 मार्च को सोशल मीडिया पर नॉर्दर्न लाइट्स की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, "अलास्का के लिए उड़ान भरी, डाल्टन हाईवे से होकर गुज़री, आर्कटिक सर्कल को पार किया और रात में कमरे की बालकनी से नॉर्दर्न लाइट्स देखीं. मैं इसे देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं." उनकी पोस्ट से साफ था कि ये सफर उनके लिए बेहद खास और यादगार था.