Bitcoin reaches all time high: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन जनवरी के अपने पिछले हाई रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गुरुवार को पहली बार 1.11 लाख डॉलर के लेवल को पार कर लिया. कॉइनमार्केट कैप की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले इसने 2 परसेंट की तेजी के साथ 109,481.83 डॉलर के लेवल को छुआ. फिर बाद में इसकी कीमत 111,000 डॉलर को पार कर गई. इसके एक दिन पहले यानी कि 21 मई को यह 1,09,721 डॉलर पर पहुंचा है. 


क्यों आई बिटकॉइन में रिकॉर्डतोड़ तेजी?


हालांकि, बिटकॉइन में आई इस रिकॉर्डतोड़ तेजी की कई वजहें हैं- पहला अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर में कमी आई है और दूसरी वजह, अमेरिका के क्रेडिट रेटिंग में कटौती के मूडीज के फैसले से निवेशक डॉलर के अलावा निवेशक निवेश के दूसरे वैकल्पिक स्त्रोतों की तलाश करने के लिए प्रेरित हुए और इसी क्रम में बिटकॉइन की तरफ आकर्षित हुए. इसी के साथ-साथ इस हफ्ते लंबे समय से क्रिप्टो पर संदेह जता रहे जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमन का यह कहना कि उनके कस्टमर्स बिटकॉइन खरीद सकते हैं और क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनबेस को इस महीने एसएंडपी 500 में शामिल किया जाना भी इस तेजी की वजहें हैं. 


बिटकॉइन में बंपर पैसा लगा रहे निवेशक


अब चूंकि बिटकॉइन जनवरी के अपने हाई लेवल को पार कर चुका है और अप्रैल के अपने लो लेवल से 50 परसेंट की बढ़त हासिल कर चुका है इसलिए निवेशकों को उम्मीद है कि रेगुलेटरी सपोर्ट और कंपनियों की खरीदारी से बिटकॉइन की कीमतें ऊंचाइयों को छूएगी. 


बिटकॉइन के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने से पता चलता है कि निवेशक अब इसमें पूंजी लगा रहे हैं. इसका टोटल वैल्यू 912.6 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है, जो मई की शुरुआत से 27 बिलियन डॉलर से अधिक कैपिटल इनफ्लो को दर्शाता है. SoSoValue डेटा के अनुसार, निवेशकों ने पिछले पांच हफ्तों में यूएस स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ में 8.01 बिलियन से अधिक का निवेश किया है. 22 मई यानी कि आज यह दोपहर के 14:08 मिनट पर 110,618 पर ट्रेड कर रहा है, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.84 परसेंट की बढ़त को दर्शाता है. इसका मार्केट कैप 2.18 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. 


 


ये भी पढ़ें:


चीन में जाकर इस फाइटर जेट को चलाना सीख रहे हैं पाकिस्तानी पायलट, अब भारत के खिलाफ क्या पक रही है दोनों में खिचड़ी?