Actresses Who Left Industry: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कभी भी कुछ भी हो जाता है. कई एक्टर्स को बार-बार नए मौके मिलते हैं तो कुछ को काम मिलने में मुश्किल होती हैं. इसी वजह से कई सितारे एक लेवल पर आकर टीवी इंडस्ट्री को छोड़ने का प्लान बना लेते हैं. वहीं कुछ लोग अपना पैशन दूसरी फील्ड में दिखाते हैं. टीवी इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने टॉप शोज में काम किया है. वो घर-घर में फेमस हो गई थीं मगर फेम के बाद इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था. आइए आपको इन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं.


सोनिया बंसल
बिग बॉस 17 से फेमस हुई सोनिया बंसल ने हाल ही में ये फैसला लिया है कि वो अब वो इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं. सोनिया ने इंडस्ट्री से दूर अपना अलग रास्ता चुन लिया है. सोनिया ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है- पैसा, शोहरत, लोकप्रियता, मेरे पास सब कुछ था. लेकिन मेरे पास शांति नहीं थी. उन्होंने बताया कि कैसे वह खुद पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं और एक लाइफ कोच और आध्यात्मिक हीलर बनना चाहती हैं.


अनघा भोसले
अनघा को अनुपमा सीरियल में नंदिनी का किरदार निभाकर फेम मिला था. मगर उन्होंने शो को बीच में ही छोड़कर इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया था. उनके इस फैसले ने हर किसी को चौंकाकर रख दिया था. अनघा अब भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हो गई हैं.


सौम्या सेठ
सौम्या सेठ हिट शो नव्या में नजर आईं थीं. ये शो आज भी लोगों के फेवरेट शोज में से एक है. नव्या लंबे समय तक टीवी पर चला था लेकिन फैंस को सौम्या अभी भी नव्या की तरह याद है. सक्सेस के बाद सौम्या ने यूएस बेस्ड एंट्रप्न्योर से शादी कर ली थी और इंडस्ट्री छोड़ दी थी. पति से 2019 में अलग होने के बाद सौम्या ईस्टेट एजेंट बन गई हैं. सौम्या एक बेटे की मां हैं और उन्होंने दूसरी बार 2023 में शादी कर ली है.


मोहेना कुमारी
मोहेना को डांस रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करके फेम मिला था.  उनके पहले ऑडिशन की वीडियो खूब वायरल हुई थी. डांस रियलिटी शो के बाद मोहेना ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अहम किरदार निभाया था. 2019 में शादी करने के बाद मोहेना ने इंडस्ट्री छोड़ दी है. मोहेना अब दो बच्चों की मां हैं और उनकी परवरिश में बिजी हैं.


आशका गोराडिया
आशका गोराडिया कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने एंटरप्रन्योर बनने के अपने असली जुनून को आगे बढ़ाने का फैसला किया. उन्होंने अपना फोकस एक्टिंग से हटाकर योग और अपने मेकअप ब्रांड को लॉन्च करने पर दिया. आशका ने अपना मेकअप ब्रांड लॉन्च किया, जो बहुत सफल रहा. वो अपने पति के साथ गोवा चली गईं और वहीं रहती हैं. आशका अपना बिजनेस वहीं से चलाती हैं.


अदिति मलिक
अदिति मलिक कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. फैंस का उनका फेवरेट शो शरारत है. उन्होंने कई सालों पहले ही अपने पैशन को फॉलो करने के लिए एक्टिंग छोड़ दी थी. अब वो कई रेस्टोरेंट चला रही हैं.


ये भी पढ़ें: Retro Box Office Collection Day 8: खुद रजनीकांत ने की जिस फिल्म की तारीफ, Raid 2 के सामने वो टिक भी नहीं पा रही