Walmart To Slash Jobs: टेक के बाद अब ई-कॉमर्स और रिटेल में भी नौकरियों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कुछ समय पहले माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और अमेजन ने अपने स्टाफ को बाहर निकाला था. अब इस कड़ी में फ्लिपकार्ट की पैरेंट वॉलमार्ट ने अपनी एक खबर से कर्मचारयों को बड़ा झटका दिया है. अमेरिकी खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने पुनर्गठित करने के प्रयास के तहत 1500 कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है. रायटर्स ने कंपनी के आंतरिक सूचना का हवाला देते हुए बताया है कि इसका मकसद काम को और सुचारू रुप से चलाना है.


ये गाज अलग-अलग भूमिका में काम कर रहे स्टाफ पर पड़ने वाली है, जिसमें वॉलमार्ट के ग्लोबल टेक्नोलॉजी डिविजन, अमेरिकी स्टोर्स के अंदर ई-कॉमर्स ऑपरेशंस और इसके एडवरटाइंजिंग यूनिट्स वॉलमार्ट कनेक्ट पर पड़ेगा.


स्ट्रीमलाइन करने का प्रयास


कुछ पदों को खत्म किया जाएगा जबकि कुछ नए पोस्ट बना जाएंगे ताकि कंपनी की लंबी समय की रणनीति को पूरा करने के लिए उस पर बेहतर काम किया जा सके. कंपनी की तरफ से जारी ज्ञापन में बताया गया है कि खुदरा क्षेत्र में भविष्य को परिभाषित करने वाले एक्सपेरियंस में हमारी प्रगति को और तेज करने के लिए हमें अपना ध्यान फोकस करना होगा.


वॉलमार्ट अमेरिकी की खुदरा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसके करीब 16 लाख कर्मचारी है. दुनियाभर में इससे जुड़े करीब 21 लाख लोग काम कर रहे हैं. ये अमेरिकी की सबसे बड़ी आयातक कंपनी भी है, जो करीब 60 फीसदी सामान, जिनमें ज्यादातर कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और खिलौने हैं, वे चीन से मंगवाती है.


हाल में कंपनी का एक ऑफिस बंद


गौरतलब है कि कंपनी ने हाल में कई बदलाव किए हैं, ये भी उसी का एक हिस्सा माना जा रहा है. फवरी में वॉलमार्ट ने नॉर्थ कैरोलियान में अपने ऑफिस को बंद करते हुए उसमें काम करने वाले स्टाफ को कैलिफोर्निया और अर्कान्सास में शिफ्ट कर दिया था. पिछले हफ्ते कंपनी ने मई के आखिर तक कुछ चीजों के दाम बढ़ाने का एलान किया है. इसके लिए वॉलमार्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से व्यापारिक नीतियों के किए गए ऐलान के बाद वित्तीय चुनौतियों को बताया है.


ये भी पढ़ें: 300 एकड़ में हॉस्टल, 30000 की क्षमता... ट्रंप को Apple ने दिखाया आइना, भारत में बन रहा दुनिया का बड़ा कैंपस