अगर आप सिर्फ 10वीं पास हैं और नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है. देश के बड़े बैंकों में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑफिस असिस्टेंट (चपरासी) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 मई 2025 रखी गई है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे बिना देरी किए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
इस भर्ती में भाग लेने के लिए सबसे जरूरी योग्यता 10वीं पास (S.S.C./Matriculation) है. इसके अलावा, स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है, ताकि ग्राहक से संवाद में परेशानी न हो. यह भर्ती खास तौर पर उन युवाओं के लिए है जो कम पढ़ाई के बावजूद बैंक जैसी प्रतिष्ठित संस्था में नौकरी करना चाहते हैं.
उम्र सीमा
अभ्यर्थी की उम्र 1 मई 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 जमा करने होंगे. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क केवल 100 है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
कनाडा हाई कमीशन में निकली शानदार नौकरी, HR और Finance में मिल रहा मौका, इतनी मिलेगी सैलरी
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले बैंक की वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं.
- Career सेक्शन में जाकर "Current Openings" पर क्लिक करें.
- भर्ती से जुड़ा लिंक खोलें और "New Registration" पर क्लिक कर पंजीकरण करें.
- आवश्यक डिटेल्स भरें, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- फिर शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें.
- लास्ट में उसका एक प्रिंट आउट जरूर निकालें.
यह भी पढ़ें-

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    