Shilpa Shirodkar Covid-19 Positive: एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्ट्रेस कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. उनके पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट करके उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रही हैं.
शिल्पा के फैंस को जैसे ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है उसके बाद से वो परेशान हो गए हैं. वो कमेंट करके उनका हाल-चाल पूछ रहे हैं. देश में एक बार फिर कोरोना वायरस फैल रहा है. नए वैरिएंट की चपेट में कई लोग आ चुके हैं.
View this post on Instagram
शिल्पा शिरोडकर का पोस्ट हुआ वायरल
शिल्पा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'सुरक्षित रहिए और हार्ट इमोजी पोस्ट की. उन्होंने लिखा- हैलो दोस्तों, मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. आप लोग सुरक्षित रहिए और मास्क लगाइए.' शिल्पा के पोस्ट पर सोनाक्षी सिन्हा ने भी कमेंट किया है. उन्हें शिल्पा की चिंता हो रही है.
सोनाक्षी को हुई चिंता
सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- हे भगवान!!! अपना ख्याल रखना शिल्पा…जल्दी ठीक हो जाओ. चुम दरांग ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ.. साथ में हार्ट इमोजी पोस्ट किया. शिल्पा की बहन नम्रता ने लिखा- गेट वेल सून. कई सेलेब्स और फैंस शिल्पा के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.
बता दें सिंगापुर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया था कि देश में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये साफ किया है जो वेरिएंट फैल रहा है वो पिछले वेरिएंट्स के मुकाबले में ज्यादा संक्रामक नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए हुए बयान के मुताबिक 27 अप्रैल से 3 मई के बीच में 14,200 नए मामले हैं.
शिल्प शिरोडकर बिग बॉस 18 का हिस्सा बनी थीं. जहां पर उनकी चुम दरांग और करणवीर मेहरा से उनकी बहुत पक्की दोस्ती हो गई थी. शो के बाद भी तीनों साथ में पार्टी करते हुए नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला हुईं कान्स में Oops मोमेंट की शिकार, फटी ड्रेस पहन रेड कार्पेट पर दिए पोज
