Union HM Amit Shah on CM Mamata Banerjee: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. कोलकाता में रविवार (1 जून,2025) को आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में शामिल अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घुसपैठ, भ्रष्टाचार, ऑपरेशन सिंदूर समेत कई मुद्दों पर घेरा. अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने महान बंग भूमि को घुसपैठ, भ्रष्टाचार, स्त्रियों पर अत्याचार, अपराध, बम धमाके और हिंदुओं के साथ दुराचार का केंद्र बना दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “बंगाल में चुनाव के वक्त और दीदी के विजय मिलने के बाद सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया था. दीदी, कब तक बचाओगी उनको. आपका समय अब समाप्त हो गया है. आपको विश्वास दिलाता हूं. 2017 में जब मैं बीजेपी अध्यक्ष था, तब कहा था कि यहां हमारी सरकार बनेगी. अब वो समय आ गया है. 2026 में भाजपा की सरकार बनने वाली है.”
उन्होंने कहा, “मैं सबसे वादा करता हूं कि टीएमसी की सरकार जाते ही हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल लोगों को जमीन में गाड़ा हो तब भी बाहर निकालकर सजा देने का काम करेंगे. ममता बनर्जी ने वोट बैंक के लिए पतन की सीमा पार कर दी है.”
देश की सुरक्षा से जुड़ा है बंगाल का चुनाव- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, “बंगाल का चुनाव देश की सुरक्षा से जुड़ा चुनाव है. ममता बनर्जी के आशीर्वाद से पश्चिम बंगाल में घुसपैठ हो रही है, जिसे केवल और केवल कमल फूल की सरकार रोक सकती है.” उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जानबूझकर बॉर्डर पर भूमि नहीं देती है. ताकि घुसपैठ चलती रहे और आपके बाद आपका भतीजा भी मुख्यमंत्री बनता रहे. लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. अगले चुनाव में हमारी सरकार बनने जा रही है.”
उन्होंने कहा, “मैं जब बंगाल की वीर भूमि पर आया हूं तब कवि टैगोर, स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस, सुभाष चंद्र बोस और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को प्रणाम करता हूं. हर क्षेत्र में सालों तक बंगाल ने भारत का नेतृत्व किया है. उसी बंगाल में कई सालों तक वामपंथियों का शासन रहा और मां माटी और मानुष का नारा देकर ममता दीदी आई. आज उन्होंने ही बंगाल को घुसपैठ, भ्रष्टाचार, बम धमाके और हिंदुओं के साथ दुराचार का केंद्र बनाकर रख दिया है. टीएन शेषन के समय चुनावी हिंसा बंद हो गई, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के हत्यारों को जमीन से निकाला जाएगा.”
उन्होंने कहा, “ममता दीदी हिम्मत है तो बिना हिंसा के चुनाव कराकर देखो आपकी खुद की जमानत जब्त हो जाएगी. देश चाहता है कि यहां देशभक्तों की सरकार बने, तुष्टिकरण करने वालों की सरकार न बने. ममता दीदी ने सोनार बंगला का स्वप्न तहस-नहस कर दिया है. इनकी राजनीति घुसपैठ, महिलाओं पर अत्याचार, हिन्दुओं पर अन्याय से चलती है.”
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ममता बनर्जी को घेरा
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सीएम ममता बनर्जी को घेरते हुए केंद्रीय गृह मंत्र अमित शाह ने कहा, “पहलगाम में हमारे निर्दोष पर्यटकों को धर्म पूछकर मार दिया गया था. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर किया. हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया, एयर स्ट्राइक किया और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 100 किमी अंदर जाकर उनके हेडक्वाटर ध्वस्त कर दिए. लेकिन दीदी के पेट में दर्द हो रहा है. उतना दर्द बंगाल के मृत लोगों के लिए होता तो अच्छा होता. आपने ऑपरेशन सिंदूर का विरोध नहीं किया, आपने देश के करोड़ो माता-बहनों के साथ खिलवाड़ किया है. आने वाले चुनावों में ऑपरेशन सिंदूर का विरोध करने वालों को सिंदूर की कीमत बंगाल की माताएं बहनें समझा दें कि सिंदूर का अपमान करने का क्या परिणाम होता है.”
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार आने के बाद गोली का जवाब गोली से दे रहे हैं. आपको जितना आतंकवादियों का पक्ष लेना है ले लो, ये मोदी की सरकार है, ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है.”
