Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों के मारे जाने की आशंका है. मरने वालों में 2 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. कई घायल पर्यटकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकी हमले को लेकर एक चश्मदीद का बयान भी सामने आया है. 


न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते स्थानीय निवासी गुलजार अहमद ने कहा, 'हम नीचे टैक्सी स्टैंड पर खड़े थे और टूरिस्ट ऊपर की तरफ घूमने गए हुए थे. पौने 3 बजे के आस-पास भगदड़ शुरू हो गई. हम लोग भी देखने लगे कि क्या हुआ है. जब हमने पता किया तो पता लगा कि ऊपर गन शॉट हुआ है. टूरिस्ट और मेरे क्लाइंट ने बताया कि हमने गन शॉट की आवाज सुनी है तो हमने भागना शुरू किया. कई लोग नंगे पैर भागकर आ रहे थे. कई लोग नीचे से ही वापस आ गए. हम गाड़ियां स्टार्ट करके अपने होटल की तरफ आ गए.'


'हमने कई घायल लोगों को देखा'


टैक्सी चालक गुलजार अहमद ने कहा, 'उस दौरान रोड पर 200-300 लोग खड़े थे चारों तरफ पैनिक का माहौल था. सभी लोग अपनी गाड़ियां लेकर भागने लगे, उस वक्त क्या हुआ था किसी को पता नहीं था. हमें बस इतना मालूम हुआ कि एक गन शॉट हुआ है. हमने कई लोगों को देखा जो घायल हुए थे किसी की कोहनी तो किसी के पैर में चोट लगी थी. शव हमको नहीं दिखे.'


'हम पर लगा कलंक कभी साफ नहीं होगा'


उन्होंने आगे कहा, 'जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार पर क्या असर पड़ेगा. इस हमले को लेकर हम लोगों पर बड़ा धब्बा लग गया है, जो अब कभी नहीं धुलेगा. हम इसके बाद चाहे कुछ भी कर लें ये कलंक कभी साफ नहीं होगा.'


ये भी पढ़ें:


लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा... जानिए कितना खतरनाक है आतंकी संगठन TRF, जिसने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली