Congress Protests against ED Action : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार (16 अप्रैल) को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दायर चार्जशीट के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े इस मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर "राजनीतिक प्रतिशोध" का आरोप लगाया.


प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष जीतू पटवारी एक प्रतीकात्मक "पिंजरे में बंद तोता" लेकर ED कार्यालय पहुंचे. उन्होंने इस तोते को "ED की राजनीतिक गुलामी" का प्रतीक बताया और कहा, "यह तोता उस ED का प्रतीक है जो केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है. यह कार्रवाई लोकतंत्र की हत्या है."


"ED की गुंडागर्दी बंद करो" और "मोदी सरकार हाय-हाय" के लगाए नारे


बुधवार (16 अप्रैल) को सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता ED कार्यालय के बाहर जुटने लगे. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने "ED की गुंडागर्दी बंद करो" और "मोदी सरकार हाय-हाय" जैसे नारे लगाए. पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर दिया और बैरिकेड्स लगा दिए. कार्यकर्ताओं के बैरिकेड्स पार करने की कोशिश के दौरान हल्की धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन स्थिति को पुलिस ने संभाल लिया.


प्रदर्शन के दौरान कई कार्यकर्ता तपती धूप में सड़क पर लेट गए और शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया. PCC प्रमुख जीतू पटवारी समेत कई नेताओं ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के "दुरुपयोग" का आरोप लगाया.


ED की कार्रवाई और मामला क्या है?


ED ने पिछले हफ्ते बुधवार (9 अप्रैल) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे समेत अन्य नेताओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की चार्जशीट दाखिल की थी. चार्जशीट प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की विभिन्न धाराओं के तहत दायर की गई, जिसमें 2,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों को 50 लाख रुपये में हासिल करने का आरोप है.


ED का दावा है कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (YIL), जिसमें सोनिया और राहुल गांधी 38-38% शेयरधारक हैं, ने AJL की बहुमूल्य संपत्तियां बेहद कम कीमत में अधिग्रहित कीं. एजेंसी ने इसे मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश बताया और 661 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की है.


ईडी की चार्जशीट में सभी आरोपों को कांग्रेस ने किया खारिज


कांग्रेस ने ईडी के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी संस्था है, जिसका मकसद नेशनल हेराल्ड अखबार को पुनर्जीवित करना है. पार्टी का कहना है कि न तो कोई निजी लाभ हुआ और न ही कोई मनी लॉन्ड्रिंग.