Sindhu River Treaty: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है. भारत के इस फैसले से पाकिस्तान तिलमिला गया है और लगातार धमकी दे रहा है. भारत का ये फैसला पाकिस्तान के लिए घातक साबित हो सकता है क्योंकि इस समझौते के तहत पाकिस्तान को भारत से तीन बड़ी नदियों का पानी मिलता है. इस बीच एक पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है.


मोइन पीरजादा ने पाक को घेरा


पाकिस्तानी एक्सपर्ट मोइन पीरजादा ने कहा कि पाकिस्तान का मीडिया बच्चों की दुनिया में रह रहा है. वहां पर बातें हो रही हैं कि अगर भारत पानी रोकेगा तो पाकिस्तानी एयरफोर्स के जहाज वहां जाकर बांध को तबाह कर देंगे और पानी के बहाव को दोबारा दुरुस्त कर देंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जो ख्वाब देख रहा है, वो होने वाला नहीं और हकीकत बिल्कुल अलग होगी.


'पाकिस्तान ने भारत के साथ मामला बिगाड़ लिया'


मोइन पीरजादा ने कहा, "पाकिस्तान ने भारत के साथ जो मामला बिगाड़ लिया है, इसका अंजाम ये होगा कि पाकिस्तानी सेना के जो जनरल और उनकी प्रॉक्सी हैं, वो हिंदुस्तान की एस्टेब्लिशमेंट के आगे नाक रगड़ेंगे. प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगेंगे और कहेंगे बहुत हो गया." उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तानी जनरल भारत से कहेंगे कि प्लीज सिंधु जल संधि पर हाथ खुला रखिए. आपको कुछ और करना है तो कर लीजिए लेकिन सिंधु जल संधि फिर से बहाल कर दीजिए. हमसे गलती हो गई है."


मोइन पीरजादा ने कही ये बड़ी बात


मोइन पीरजादा ने कहा कि इतना कुछ होने में कई महीने लग जाएंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जो स्थिति है वह भारत के सामने बहुत कमजोर है. उनके पास न तो लीगल एक्सपर्ट हैं और बड़ी अंतरराष्ट्रीय फर्मों को नियुक्त करने की क्षमता है.


ये भी पढ़ें-


'भारत के हर फैसले का मुंहतोड़ जवाब देंगे', सिंधु जल समझौते पर लगी रोक तो बौखला गए पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ