Pakistan On India: हाल ही में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी द्वारा पाकिस्तान दिवस के मौके पर भारत के खिलाफ दिए गए विवादित बयानों के बाद पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आम जनता से भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर बातचीत की. शोएब ने खासतौर पर युवाओं से यह सवाल पूछा कि आखिर क्यों पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते सुधर नहीं रहे हैं और क्या इसका कारण धार्मिक है.


इस चर्चा के दौरान एक पाकिस्तानी युवक ने अपनी राय रखते हुए कहा कि धर्म संबंधों पर असर नहीं डालता है. उन्होंने कहा, "भारत और पाकिस्तान का बंटवारा भले ही धर्म के आधार पर हुआ था, लेकिन आज के समय में धार्मिक कारण हमारे रिश्तों में बाधा नहीं हैं. भारत एक सेक्युलर देश है, जहां मुसलमानों की इज्जत होती है, जबकि पाकिस्तान का सबसे अच्छा दोस्त चीन, वहां मुसलमानों की इज्जत नहीं होती."



चीन और अफगानिस्तान के साथ संबंधों पर विचार
पाकिस्तानी युवक ने कहा, "अगर धर्म संबंधों को प्रभावित करता, तो हमारे सबसे अच्छे रिश्ते अफगानिस्तान के साथ होते, लेकिन ऐसा नहीं है. हमारे देश के नेता हमेशा भारत को दोषी ठहराते रहते हैं, जैसा कि हाल ही में आसिफ अली जरदारी ने किया था."


भारत की ताकत और मजबूती पर युवाओं का दृष्टिकोण
भारत की मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हुए पाकिस्तानी युवक ने कहा, "भारत आज इतना मजबूत है कि उसे पाकिस्तान से संबंध बनाने की जरूरत ही नहीं है. वह किसी भी देश को चुनौती दे सकता है. भारत हमसे काफी आगे है और उसे हमें आंख दिखाने की भी जरूरत नहीं है." बता दें कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते आजादी के बाद से ही ठीक नहीं रहे हैं. आजादी के 78 सालों के दौरान 4 युद्ध लड़े जा चुके हैं, जिसमें हर बार पाकिस्तान को भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ी है. इसके अलावा कई दफा पाकिस्तान ने भारत में आतंकवादी हमलों को भी अंजाम दिया है.