Amitabh Bachchan On IND vs ENG: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टी20 मुकाबला खेला गया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 135 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में अंग्रेजों को 4-1 से शिकस्त दी. वहीं, इस मुकाबले मुकेश अंबानी के साथ बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जैसे मशहूर चेहरों की मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी. बहरहाल, इस मुकाबले के बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पोस्ट किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.


'धो डाला , नहीं नहीं पछाड़ दिया, धोबी तलाओ में सीखा दिया...'


अमिताभ बच्चन ने लिखा- क्रिकेट.. इंडिया vs इंग्लैंड... धो डाला , नहीं नहीं पछाड़ दिया, धोबी तलाओ में सीखा दिया गोरे को, की क्रिकेट कैसे खेला जाता है, 150 रनों से मारा. अब सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, भारत-इंग्लैंड मैच के बाद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने कैफे मद्रास में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया. इस दौरान मुंबई के माटुंगा में कैफे मद्रास के बाहर फैंस की भारी भीड़ लग गई.





 


भारतीय टीम ने 4-1 से सीरीज पर किया कब्जा


बताते चलें कि भारत ने पांचवें टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने 5 टी20 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की. भारतीय टीम की जीत के हीरो ओपनर अभिषेक शर्मा रहे. अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 13 छक्के लगाए. इस शानदार पारी के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. वहीं, वरूण चक्रवर्थी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.


ये भी पढ़ें-


Watch: अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी ने जीता सचिन तेंदुलकर का दिल; मास्टर ब्लास्टर ने शेयर किया वीडियो


लड़ाई-झगड़ा, बहस-तकरार या महज़ अफवाह... टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की सच्चाई आ गई सामने; खुद गंभीर ने खोले राज